हमें तुम्हारे पति ने भेजा एसे कहकर लूटेरों ने दिन-दहाड़े घर के बक्से से निकाले 70 हजार-महिला को बदमाशों ने किया बेलन से जख्मी-लूटेरे फरार
ऋषिकेश- गुमानीवाला स्थित रूसा फार्म में दिन-दहाड़े दो व्यक्तियों ने महिला को घायल कर बक्से से निकाले ₹70000, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू। रूसा फार्म व आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में दहशत का माहौल। पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग।
ऋषिकेश गुमानीवाला में दोपहर 12:00 बजे दो व्यक्ति एक महिला के घर में पहुंचे ।महिला घर में अकेली थी और उससे बोला कि आपके पति ने हमको भेजा है और पानी पिलाने के लिए बोला। महिला ने अंदर जाकर अपने पति को फोन किया तो पति ने बताया कि उसने किसी को नहीं भेजा है। बाहर जाकर हल्ला मचाने के लिए बोला। लेकिन जैसे ही महिला पलटी दोनों युवक घर के अंदर घुस गए और उन्होंने महिला के मुंह पर और बच्चे के मुंह पर हाथ रख दिया और महिला को बेलन से जख्मी कर दिया। बच्चे के मुंह पर हाथ रखकर महिला हो धमकी दी और पैसों के लिए कहने लगे। महिला द्वारा बक्से में रखे गए बेग पलट कर दिखाएं। एक थैले को देखकर उन दोनों ने कहा कि इस थैले को पलटने को कहा, उस थैले में ₹70000 नगद थे। जिसको लेकर के वह पीछे जंगल में होते हुए भाग गए। पीड़ित महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है और जल्द ही दोनों को पकड़ लेने का भी पुलिस ने आश्वासन दिया है। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले 2 महीने में रुसा फार्म में चोरी की कई घटनाएं घट चुकी हैं और अब तो दिन-दहाड़े इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि यहां पर गश्त बढ़ाई जाए। वहीं नगर निगम पार्षद विपिन पंत ने बताया कि नशे का कारोबार यहां पर भारी मात्रा में फल-फूल रहा है। इसी वजह से यहां पर चोरी लूट व कई अन्य वारदातें घटित हो रही हैं। यदि इन पर नहीं लगाम लगाया गया तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।