organic ad

जखोली ब्लॉक के दूनगैरा मंदिर सिद्वसौड़ में हुआ भागवत कथा का समापन- ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

जखोली। विकासखंड जखोली के दुन्गेरा मन्दिर सिद्वसौड़ जखोली में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के अन्तिम दिन व्यासपीठ से प्रवचन करते हुए व्यासाचार्य पं.महेश चन्द्र नौटियाल ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भक्तों से हमेशा अच्छा कर्म करते रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि फल की चिंता छोड़ लोगों को कर्म पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि जो जिस प्रकार का कर्म करता है, उसे उसी तरह का फल मिलता है। अच्छे कर्म करने वाले को हमेशा भगवान अच्छे फल देता है। कहा कि हर मानव को अच्छा कर्म करना चाहिए। अन्तिम दिन बतौर मुख्य अतिथि के रुप में ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने आयोजक मण्डल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त क्षेत्रवासियों के कल्याण व मंगल कामना की। उन्होंने क्षेत्रवासियों से क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है। अंतिम दिवस पर क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष नेगी जी द्वारा भंडारा का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में व्यवस्थापक गौतम मैठाणी,शुभम बहुगुणा इस कार्यक्रम में उपस्थित जिला प्रधान संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र भंडारी जखोली ब्लॉक प्रधान संगठन महामंत्री बलराम पवार जिला पंचायत सदस्य कुसुम देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता देवी प्रधान पूनम देवी मैठाणी प्रधान धारकोट ममता कैंतूरा प्रधान डंगवाल गांव पुरुषोत्तम क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य अजय पुंडीर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली छात्र नेता सुधांशु थपलियाल जयपाल पवार महेश मैठाणी ललित मैठाणी अतुल मैठाणी रमेश मैठाणी विनोद थपलियाल प्रधान सचिव संगठन के पूर्व महामंत्री सत्य प्रकाश बहुगुणा प्रधान प्रतिनिधि सौकार कैंतुरा रवि कोठारी लक्ष्मण भंडारी प्रीतम मैठाणी कन्हया नौटियाल उत्तम नेगी केशवाचंद डिमरी सहित काफी संख्या में बुजुर्ग एवं महिलाएं मौजूद थी।

electronics
ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *