organic ad

योगनगरी पत्रकार परिषद का गठन जितेंद्र अध्यक्ष नीरज गोयल बने उपाध्यक्ष

 योगनगरी पत्रकार परिषद का गठन जितेंद्र अध्यक्ष नीरज गोयल बने उपाध्यक्ष

electronics

तीर्थनगरी ऋषिकेश में प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों ने योगनगरी पत्रकार परिषद ( YPP ) का गठन किया। इस दौरान आपसी सहमति से परिषद के विभिन्न पदों पर चुनाव में संपन्न हुए। संगठन के अध्यक्ष के रूप में जितेंद्र भट्ट को चुना गया। उपाध्यक्ष पद के लिए नीरज गोयल , सचिव पद पर विनय कुमार पांडेय , महामंत्री पद पर जय कुमार तिवारी , कोषाध्यक्ष अमित सिंह कंडियाल और सांस्कृतिक मंत्री ममता रमोला को चुना गया। इसके साथ ही कार्यकारिणी सदस्य मनोज रौतेला , दीपक नारंग , सागर रस्तोगी , महावीर सिंह और मयंक ध्यानी बनाए गए हैं। वहीं निगरानी कमेटी में प्रमोद नौटियाल , जितेंद्र चमोली और मनोहर काला में रखा गया है। संगठन में तय किया गया कि परिषद पत्रकार हितों  और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में अपनी सहभागिता निभाएगा। पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस संगठन का गठन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *