January 26, 2026

जखोली ब्लॉक बांगर क्षेत्र आपदा, बैंक शाखा और सड़क समस्याओं को लेकर भाजपा नेता कमलेश उनियाल ने की भेंट – Sainyadham Express

0
IMG-20250707-WA00111.jpg

 

जखोली ब्लॉक बांगर क्षेत्र आपदा, बैंक शाखा और सड़क समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी से हुई भेंट

electronics

 

भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी  कमलेश उनियाल ने आज मुख्यमंत्री आवास पर    पुष्कर सिंह धामी जी से भेंट कर जनपद रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक से जुड़ी विभिन्न जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की।

उनियाल ने हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण उत्पन्न आपदा की स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जखोली ब्लॉक के कुंणगाड़ गदेरे के उफान पर आने से पोंठी-मुनियाघर के बीच बना मोटर पुल पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है, जिससे बांगर पट्टी के दो दर्जन से अधिक गांवों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है। इसके अतिरिक्त ज़ख्वाड़ी, तल्ली थापला सहित कई गांवों में भूधंसाव की घटनाएं सामने आई हैं, जिनसे आवासीय भवनों को भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

इस गंभीर परिस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री  ने तुरंत जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग से विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भेंट के दौरान  उनियाल ने जखोली ब्लॉक में लंबे समय से लंबित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की शाखा खोलने की मांग को भी प्रमुखता से उठाया, जिससे क्षेत्र की जनता को बैंकिंग सेवाओं के लिए अन्यत्र न जाना पड़े। मुख्यमंत्री जी ने इस विषय में संबंधित विभाग को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

साथ ही  उनियाल ने रामाश्रम-महाविद्यालय आश्रम से खरियार तक प्रस्तावित 4 किलोमीटर मोटर मार्ग को लिंक किए जाने की वर्षों पुरानी मांग का भी मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने सचिव, लोक निर्माण विभाग को प्रस्ताव पर यथाशीघ्र उचित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री  से हुई यह भेंट अत्यंत सार्थक रही, जिसमें क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित समस्याओं को गंभीरता से उठाया गया और समाधान हेतु ठोस आश्वासन प्राप्त हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed