जो सोचा नहीं सो मिलता प्रभु कृपा से: आचार्य ममगांईं

 

जो सोचा नहीं सो मिलता प्रभु कृपा समाचारों ममगांई

electronics

 

वेद की शाखाओं में जो ब्रह्म विखरा मिलता है वही ब्रज की गोपागनाओं नें अपनें पटाचंल में बाध के रखा वही निर्गुण सगुण बनकर भक्ति रस में रसिक भक्तो के आधीन होना स्वभाविक रूप है वही निर्गुण और सगुण ब्रह्म दोनों ही जानने में सुगम नहीं हैं, लेकिन नाम जप से दोनों को आसानी से जाना जा सकता हैं, यह बात आज यह बात जखोली ब्लॉक के बुढ़ना ग्राम में नैथानी परिवार के द्वारा आयोजित भागवत कथा के षष्ठम दिवस पर प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य शिवप्रसाद ममगांई जी ने कही भगवान से यह प्रार्थना करो कि जिस पर आपकी कृपा हो, ऐसा जीव कोई भी अभिलाषा करे तो उसे तुरन्त फल मिल जाता है, जीव जिस फल के विषय में सोंच भी नहीं सकता वह फल मिल जाता है, अर्थात सारी कामनाएं पूरी हो जाती है। शुकदेव जी राजा परीक्षित को यह समझाना चाहते हैं कि हम जो मनोरथ (मन के संकल्प) करते हैं भगवान उस अनुसार हमें जीवन में फल देते हैं । हमें भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए कि, भगवान मेरे मन के मनोरथ दिव्य और भव्य हो, संकल्प तेजस्वी हाें । भगवान! मैं आपको अच्छा लगूँगा ऐसा संकल्प करो। भगवान! मैं आपका काम करुँ ऐसा संकल्प करो, जिसके जीवन में भगवान संकल्प करते हैं वह अति उच्च स्थिति है ।

 

वह योगी है । उसके जीवन में बाहर प्रवृत्ति और भितर निवृत्ति है । भ्खवत कथा हमको सीख दती है कि हमको मन के संकल्प उच्च रखने चाहिए हमारे मनोरथ अच्छे होने चाहिए और जितने उच्च हमारे मनोरथ होंगे उतना ही उच्च हमें जीवनफल (जन्म) मिलेगा। इसलिए मनुष्य श्रेष्ठ संकल्प करके भक्ति पथ की ओर अग्रसर होने का प्रयास करना चाहिए ।आज विशेष – वेद शाखाओं में जो ब्रह्म विखरा मिलता है वहीं ब्रज की गोपागनाओं नें अपनें पटाचंल में बाध के रखा वही निर्गुण सगुण बनकर भक्ति रस में रसिक भक्तो के आधीन होना स्वभाविक रूप है ।

: इस अवसर रूक्मणी नैथानी जितेंद्र नैथानी अनेन्द्र नैथानी प्रधानश्रीमति आरती नैथानी पार्वती नैथानी आचार्य जनार्दन नैथानी आचार्य गिता राम नैथानी विनय नैथानी अनिल नैथानी सतीश नैथानी आचार्य सन्दीप बहुगुणा आचार्य सूरज पाठक आचार्य राम प्रसाद ममगांई आचार्य हिमांशु मैठानी आचार्य जितेंद्र ममगांई अनिल चमोली भानु प्रसाद नैथानी केदार दत्त डंगवाल देवेन्द्र प्रसाद सेमवाल विरेन्द्र बडोनी बुद्धि राम कौठारी प्रदीप गैरोला गणेश डंगवाल अखलेश लोकश रुद्राक्ष देवांशी शिवांशी सुरेन्द्र सेमवाल जेष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार समाजिक कार्यकर्ता हयात सिंह राणा जी गणेश डंगवाल रावल बसंत सिंह रावत सूरज नैथानी श्री कृष्ण नैथानी प्रेम प्रकाश नैथानी कुन्दन सिंह पंवार दौलत सिंह गहरवार राजेन्द्र कंडवाल भगवान सिंह राणा गोविन्द सिंह कैन्तुरा सुनील नौटियाल आदि भक्त गण भारी संख्या मे उपस्थित थे।। इस अवसर रूक्मणी नैथानी जितेंद्र नैथानी अनेन्द्र नैथानी प्रधानश्रीमति आरती नैथानी पार्वती नैथानी आचार्य जनार्दन नैथानी आचार्य गिता राम नैथानी विनय नैथानी अनिल नैथानी सतीश नैथानी सुनील शुक्ला आचार्य सन्दीप बहुगुणा आचार्य सूरज पाठक आचार्य राम प्रसाद ममगांई आचार्य हिमांशु मैठानी आचार्य जितेंद्र ममगांई अनिल चमोली भानु प्रसाद नैथानी केदार दत्त डंगवाल देवेन्द्र प्रसाद सेमवाल विरेन्द्र बडोनी बुद्धि राम कौठारी प्रदीप गैरोला गणेश डंगवाल अखलेश लोकश रुद्राक्ष देवांशी शिवांशी सुरेन्द्र सेमवाल जेष्ठ प्रमुख अर्जुन सिंह गहरवार समाजिक कार्यकर्ता हयात सिंह राणा जी गणेश डंगवाल रावल बसंत सिंह रावत सूरज नैथानी श्री कृष्ण नैथानी प्रेम प्रकाश नैथानी कुन्दन सिंह पंवार दौलत सिंह गहरवार राजेन्द्र कंडवाल भगवान सिंह राणा गोविन्द सिंह कैन्तुरा सुनील नौटियाल आदि भक्त गण भारी संख्या मे उपस्थित थे।।