मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी किया मौसम का ताजा अपडेट जाने मौसम का हाल, कहाँ होगी बारिश और बर्फबारी..

Weather update in Uttarakhand : उत्तराखंड में सर्दी का आगाज हो चुका हैं आज और अगले दो दिन के लिए उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने ताजा अपडेट जारी किया है। अपडेट के आधार पर राज्य के कुछ जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

electronics

राज्य में कड़ाके की ठंड दस्तक देने को तैयार है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज यानी शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कुछ स्थानों पर बारिश और हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में पारा गिरने से ठंड में काफी बढ़ोत्तरी की संभावना है। ठंड से लोगों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो से तीन दिन में हरियाणा, हिमाचल के साथ ही उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ दस्तक दे सकता है। इससे उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही इन जिलों के आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी की संभावना है।

अधिकतर जिलों में रहेगी धूप | Weather update in Uttarakhand

राज्य में इस समय मौसम शुष्क बना हुआ है। अधिकतर जिलों में दिन के वक्त अच्छी खासी धूप खिल रही है। पहाड़ों में लोग दिन के वक्त छतों और पार्कों में गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने के आसार हैं।

ये भी पढिए : चमोली जिले में कृषि महोत्सव रबी 2023 का आयोजन, 6 कृषि रथों को किया गया रवाना..