गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने किया ध्वजारोहण

श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल ने तिरंगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने विवि की उपलब्धियों को गिनाया और संदेश दिया कि जिस तरह से हर कोई तिरंगे के प्रति सम्मान व्यक्त करता है उसी तरह छात्र-छात्राओं को अपने गुरुजनों के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए और साथ ही विश्विद्यालय को अपना मान कर इसके प्रति ईमानदार और निष्ठावान होकर कार्य करने की जरूरत है इसी से विवि का और उत्थान होगा।
इस दौरान आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों कों सफल बनाने के लिये लगातार प्रेरित करने वाले विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट भी उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत में विवि के बिरला परिसर से मुख्य प्रशासनिक भवन तक अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महाबीर सिंह नेगी के नेतृत्व में रैली व झांकी निकाली गई।

electronics


जिसके उपरांत प्रातः 9 बजे मुख्य प्रशासनिक भवन के समीप स्थित मैदान में कुलपति ने ध्वजारोहण किया। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर एक विशाल तिरंगा रेली तथा विभिन्न झांकियों की प्रदर्शनी की गई, जो बिड़ला परिसर से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के सम्मुख सुंदर परेड के साथ पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में विश्व विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य ने बड़े जोशो खरोश के साथ भाग लिया। प्रशासनिक भवन के सम्मुख एनएसएस एनसीसी के छात्रों के द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। संगीत विभाग द्वारा राष्ट्रगान तथा राष्ट्रगीत के साथ ही योग विभाग के छात्रों ने बहुत ही मनमोहक योगाभ्यास का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ अजय खंडूड़ी, वित्त अधिकारी,सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष, विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक, समस्त अधिकारी, मुख्य नियंता प्रो. बीपी नैथानी व नियंता बोर्ड के सभी सदस्य, मुख्य छात्रावास अधीक्षक प्रो. दीपक कुमार तथा समस्त छात्रावास अधीक्षक, अधिष्ठाता छात्रकल्याण बोर्ड के सभी शिक्षक, एनसीसी ऑफिसर डॉ. सुरेंद्र बिष्ट , राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी, विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस, शारीरिक शिक्षा विभाग, योगा विभाग के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों व छात्रों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, समस्त उप कुलसचिव, सहायक कुलसचिव के साथ ही मुख्य सुरक्षा अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी विश्वविद्यालय के समस्त सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी ने स्वाधीनता दिवस के सफल संचालन के लिये बनाई गई आयोजन समिति के सभी संयोजकों व सदस्यों के साथ ही इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी के सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *