organic ad

उत्तराखंड के युवा प्रदीप को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

प्रदेश के कलाकार युवा प्रदीप लेखवार को हाल ही में 68 वें रास्ट्रीय फिल्म पुरुस्कार के तहत नॉन फिक्सन डॉक्यूमेंट्री फिल्म “जादुई जंगल” को ऑन लोकेसन साउंड रिकॉर्डिंग श्रेणी में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा “रजत कमल” प्रदान कर रास्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। उत्तराखंड को गौरान्वित करने वाली खबर है।
बता दें कि प्रदीप लेखवार ने चैनल माउंटेन से अपनी फिल्म, टेलीविजन, रेडियो एवं न्यू मीडिया की यात्रा शुरू की थी। प्रदीप लेखवार, सांकरी गांव, थौलधार, टिहरी से 12 वीं पास कर सन 2007 में रोजगार की तलाश में देहरादून पहुंचे, ठिकाना बना चैनल माउंटेन कार्यालय में, फिल्ममेकिंग के अनेक पक्षों के प्रशिक्षण के पश्चात, प्रदीप ने मेरे साथ एक विद्यार्थी व सहयोगी की तरह बड़ी मेहनत व लगन के साथ काम किया. एक बेहतरीन विडियो एडिटर, कैमरामैन, साउंड एडिटर, विजुअल इफ़ेक्ट के रूप में प्रदीप ने दर्जनों डॉक्यूमेंट्री फिल्म, दूरदर्शन पर प्रसारित “पहाड़नामा”, विज्ञापन फिल्मों में मुख्य विडियो संपादक की भूमिका निभाई। चैनल माउंटेन के साथ काम करते – करते प्रदीप ने अपना ग्रेजुएशन, पत्रकारिता व जनसंचार में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पूर्ण किया।
सन 2014 में प्रदीप को मध्य प्रदेश की “एस. पी. एस. कम्युनिटी मीडिया” संस्थान का ऑफर मिला व वे मध्य प्रदेश चले गये। यह संस्थान आदिवासियों के जन जीवन पर फिल्मों के निर्माण व उनके विकास के लिये समर्पित संस्था है। प्रदीप को यंहा “रास्ट्रीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान” के एलुमनाई श्री शोभित जैन व नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन की एलुमनाई श्रीमती पिंकी ब्रह्मा चौधरी के मार्गदर्शन में अपने हुनर को और निखारने का मौका मिला, परिणाम सामने है। प्रदीप के साथ-साथ उनके सहयोगी साथी श्री संदीप भाटी को भी यह पुरूस्कार प्राप्त हुआ है।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद् के अधिकारीगण इस समारोह में “फिल्म फ्रेंडली स्टेट” अवार्ड लेने गए थे लेकिन वे प्रदीप की इस उपलब्धि को नोटिस नहीं कर पाए। सायद उनको जानकारी नहीं थी। भले ही यह पुरूस्कार युवा प्रदीप लेखवार को मिला है, लेकिन यह पूरे उत्तराखंड राज्य के लिये गौरव का क्षण हैं। चैनल माउंटेन परिवार भी प्रदीप को बहुत बहुत बधाई व सुभकामनाएँ प्रेषित करता है और उत्तराखंड सरकार से मांग करता है कि उत्तराखंड के हजारों युवाओं को प्रेरित करने वाले युवा कलाकार प्रदीप लेखवार को सरकार सम्मानित करें।

electronics
ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के कैंसर जागरूकता शिविर का हरिद्वारवासियों ने उठाया लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *