organic ad

मियां वाला में खुल गया आपका मनपसंद काlucky होटल &रेस्टोरेन्ट आज ही हुआ शुभारंभ -मेयर और दो विधायकों ने की शिरकत

देहरादून के मियां वाला क्षेत्र में ऐसा कोई ना होगा जिसने लक्की स्वीट शॉप पर मिठाई का स्वाद नहीं चखा होगा क्योंकि लकी स्वीट शॉप अपने आप में एक जाना पहचाना नाम है या यूं ही कहीं नाम ही काफी है लेकिन अब मिठाई के साथ के साथ आप खाने के चटकारे भी Multi Cuisine Restaurant में ले सकते हैं, जिसका शुभारंभ देहरादून के मेयर सुनील उनियाल, गामा रायपुर विधायक, उमेश शर्मा काऊ, डोईवाला विधायक, बृज भूषण गैरोला के कर कमलों से किया गया,Lucky Residency के M.D. रैपाल गुनसाला मा०. मेयर व रीना गुनसोला ने विधायक रायपुर को पुष्पगुछ और बद्रीनाथ भगवान की प्रतिमूर्ति सम्मान स्वरूप भेंट की साथ ही मशरुम उद्यमी विकास रावत ने विधायक डोईवाला को पुष्पगुछ और बद्रीनाथ भगवान की प्रतिमूर्ति सम्मान स्वरूप भेंट की Lucky Residency के G.M. दिनेश बदानी ने सौरव मैठानी सहित सभी कलाकारों को पुष्पगुछ व फूलमाला देकर सम्मानित किया।

electronics

मंच संचालन का कार्य प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता / निर्देशक दीपक रावत ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य पार्षद मिंयावाला, नथुवावाला व नकरौंदा के पार्षद क्रमश: पूजा नेगी, स्वाति डोभाल, डॉ० अजेयता पंवार, व बालावाला पार्षद नरेन्द्र भाई एवं पूर्व राज्य मंत्री राजपाल सिंह रावत और क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।



ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *