organic ad

दूनवासी हो जाए सावधान! इन 19 क्षेत्रों में जाने से बचें, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून। देहरादून शहर के 19 स्थल ऐसे हैं, जहां से गुजरना मतलब जाम में फंसना। चिलचिलाती धूप के बीच जाम में फंसना किसे पसंद आएगा। लिहाजा, दून पुलिस ने शहर के ऐसे 19 स्थलों को चिह्नित किया है, जहां विभिन्न एजेंसी निर्माण कार्य कर रही हैं। जिसके चलते इन स्थानों पर दिनभर जाम लगा रहता है।

electronics

पुलिस की ओर से सलाह जारी

पुलिस की ओर से जारी सलाह में कहा गया है कि शहर के तमाम इलाकों में लोनिवि, राजमार्ग खंड, पेयजल निगम/जेल संस्थान, एनएचएआइ आदि एजेंसियां पाइप लाइन बिछाने से लेकर नाली निर्माण, फुटपाथ निर्माण, पुलिया निर्माण, सीवर लाइन के चैंबर का निर्माण आदि कर रही हैं। मुख्य मार्गों पर चल रहे इन कार्यों के कारण जाम लग रहा है। लिहाजा, यदि आवश्यक न हो तो इन स्थलों/मार्गों का प्रयोग न करें। जहां तक संभव हो, वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करें। साथ ही अपील की गई है कि व्यवस्था बनाने में पुलिस का सहयोग करें।

इन स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्य

सर्वे चौक, कर्जन रोड तिराहा, सहस्रधारा क्रासिंग, आराघर चौक, डीएल चौक मार्ग, कर्जन रोड, आइटी पार्क क्षेत्र, एलआइसी बिल्डिंग मंडी, मोथरोवाला क्षेत्र, प्रिंस चौक, लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, मातावाला बाग, घंटाघर चौक, पथरीबाग चौक, प्रगृति विहार, नालापानी चौक, सहस्रधारा रोड, आशारोड़ी आदि स्थानों पर निर्माण काम चल रहा है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है।