X-ray technician dies under suspicious circumstances : जनपद चमोली के जिला अस्पताल गोपेश्वर से एक बड़ी खबर आ रही हैं जहाँ अस्पताल में तैनात एक एक्सरे टेक्नीशियन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी की तहरीर पर गोपेश्वर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में 20 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। घटनास्थल जिला सेवायोजन विभाग के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं।
शौचालय की छत पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला | X-ray technician dies under suspicious circumstances
बीते 24 अक्तूबर को एक्सरे टेक्नीशियन नवीन पंवार (36) पुत्र सोबन सिंह पंवार, निवासी थानो रोड, कानरवाला, डोईवाला, देहरादून यहां गोपेश्वर बाईपास पर एक शौचालय की छत पर अचेत अवस्था में पड़ा मिला था। 25 अक्तूबर की सुबह पत्नी जमुना पंवार ने जब उसके मोबाइल पर फोन किया तो किसी स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस टीम व स्थानीय लोगों की मदद से नवीन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर उसे हेलिकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया जहां एक नवंबर को उसने दम तोड़ दिया है।
मामले की जांच कर रहे एसएसआई दिनेश सिंह पंवार ने बताया कि नवीन 24 अक्तूबर को कुछ साथियों के साथ समीप के एक गांव में पार्टी में गया था। इसके बाद 25 अक्तूबर को वह शौचालय की छत पर पड़ा मिला। मृतक की पत्नी की ओर से 29 अक्तूबर को अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश की तहरीर दी गई थी, लेकिन अब नवीन की मृत्यु होने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढिए : ऋषिकेश AIIMS में इस महिने से संचालित की जाएगी हेली एंबुलेंस सेवा..