जोगेन्द्र पुंड़ीर फाउड़ेशन और पुंड़ीर परिवार की तरफ से एक सांस्कृतिक होली मिलन समारोह का आयोजन किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंड़ीर के निवास स्थान में आयोजित किया गया ,कार्यक्रम में युवा गायक गिरीश सनवाल पहाड़ी की टीम ने समा बांधा, उनहोंने गढ़वाली कुमांऊनी की गीतों की प्रस्तुति पर होली मिलन समारोह में उपस्थित लोगों को थिरकने के लिए मंजबूर कर दिया,कार्यक्रम के दौरान प्रेमनगर कांवली मंड़ल की अध्यक्ष अंजू बिष्ट,विनोद पंवार,राजेन्द्र पंत,मधु जैन,सचिन जैन,पार्षद अमिता सिंह,विकास शर्मा,मोना भाटिया,समाजसेवी उद्योगपति उपेंद्र अंथवाल के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान किसान मोर्चा के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह पुंड़ीर ने कहा कि सभी लोग हर्बल रंगों का प्रयोग करें और नौजवान अपने तीज त्योहारों को अपने संस्कृति और संस्कारों के अनुरूप मनाएं साथ ही ,पुंड़ीर ने कहा कि इस होली में एक दूसरे से मनमुटाव दूर करें और नफरत को छोड़कर एक दूसरे पर प्रेम का गुलाल लगाएं ,हो सके तो किसी उदास चेहरे पर आशा का रंग भरें,जोगेन्द्र पुड़ीर ने कहा कि मोदी सरकार का फोकस किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है ,और हम सब लोगों ने मिलकर एक बार पूरे देश में भगवा लहराना है , वहीं जोगेंद्र पुंड़ीर ने कहा की हमारा फाउड़ेशन का उदेश्य मानव सेवा करना है।