देहरादून के डालनवाला थाना क्षेत्र में प्रोपर्टी विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई।
बता दें कि पारिवारिक विवाद के चलते देहरादून के बलवीर रोड स्थित भाजपा कार्यालय के पास देर रात पति ने अपनी ही पत्नी को बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इस कारण दोनों में अक्सर झगड़ा होता रहता था। देर रात भी दोनों में काफी विवाद हुआ। इस दौरान रामलाल ने क्रिकेट बैट से वार कर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी राम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक उषा देवी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया यह भी जा रहा है यहां आरोपी राम सिंह की दूसरी पत्नी की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बलबीर रोड पर एक बैंक के बाहर बंद टिक्की की ठेली लगाने का काम करता था। घर में आरोपी रामलाल का एक पौत्र भी है। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयोग किया गया क्रिकेट बैट सील कर दिया है।