organic ad

जहां स्वयं समर्थन दिया जाता वह अपना गुरू अन्तःकरण है:आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं

Big breaking: पेपर लीक मामले में पूर्व भाजपा नेता गिरफ्तार इस खबर को भी पढ़े 👈👈

electronics

भण्डारे के साथ कथा का विराम हुआ वही चर्चा में व्यास जी के कहा कि
भगवान कृष्ण ने अपने परम प्रेमी उद्दव से कहा इस जगत में जो भी मन से सोचा जाए इंद्रियों से अनुभव किया जाय वह सब नाशवान है और माया मात्र है संसार क्या है संसार मे क्या है चित में भरी अशुभ वासनाओं से मनुष्य जागृत होकर अपने को बचा सकता है यह बात ऋषिकेश गंगानगर सरदार जी के प्लाट में नौटियाल वन्धुओं के द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिवस पर आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने व्यक्त करते हुए कहा मनुष्य का अपना गुरु अंतःकरण है जिसे पूर्णतः मनुष्य स्वयं समझकर समर्थन देता है।

Dream11 में एक और उत्तराखंडी युवक की चमकी किस्मत रातोंरात बन गया करोड़पति इस खबर को भी पढ़े 👈👈👈👈

सबसे सिख लेने की आदत प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिये दत्तात्रेय संत ने 24 गुरु बनाये जो मनुष्य आसक्ती रहित हो उसका चित परमात्मा में लगा रहता है जो द्वेत भाव मे मुक्त होकर ईर्ष्या द्वेष नही करता वह सफलता असफलता दोनों में इस्थिर रहता है वह कभी दुख बन्धन में बढ़ता नही मनुष्य न हो तो पृथ्वी पर भलाई नही होगी भलाई को मानुस की चेतना ने जन्म दिया है ब्रह्मा विष्णु महेश समस्त देवतागण पूरे ब्रह्मांड नायक के संकेत पर सृजन पालन संहार करते हैं ह्रदय में सद्गुणों का कमल खिलाने पर स्वभाव रूपी लक्ष्मी का प्रवेश होता हैं संसार से आसक्ति मुक्ति में बाधक होती है ।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

दुखद खबर:नहीं रहे गढ़भोज को देश विदेश में पहचान दिलाने वाले रूद्रप्रयाग जखोली निवासी लक्ष्मण सिंह रावत, उत्तराखंड में शोक की लहर इस खबर को भी पढ़े 👈👈👈👈👈

आत्मबोध होने पर पूण्य पाप से मुक्ति मिलती है अद्वेत तत्व विशुद्ध चिन्मय आत्मा है धन से निर्धनता मिलती है व अछि सोच रखने से शांति संसार मे परमात्मा को छोड़कर सब अनित्य है आपसी सौहार्द प्रेम सद्गुण स्वभाव रूपी सुगन्ध से सब प्राणियों का खिंचाव अपनी तरफ करना यह मनुष्य की मानवता का परिचय है आदि प्रसंगो पर कार्यकर्ताओं के द्वारा विशाल भण्डारे के साथ श्रीमद्भागवत का विराम हुआ आज विशेष रूप से मनोज नौटियाल शकुंतला नौटियाल राकेश नौटियाल मधु नौटियाल रितिक स्मृति अनिल अंजली आस्था प्राची हिमांशु प्रीति प्रज्ञा अंकित अमित लक्ष्मी चक्रधर गोदियाल रवी शास्त्री भाजपा के वरिष्ठ नेता लिनय उनियाल काली कमली संस्कृत विद्यालय के पूर्व प्राचार्य देवेन्द्र शर्मा आचार्य राकेश बहुगुणा आचार्य संदीप बहुगुणा आचार्य द्वारिका नौटियाल आचार्य सूरज पाठक आचार्य भूपेश जोशी आचार्य वेद प्रकाश उनियाल आचार्य सुमन सुंदरियाल हरीश जोशी आदि भक्त गन भारी संख्या में उपस्थित थे!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *