organic ad

कनक्वे सिखण गणित, साईंस अर अंग्रेजी, जब यख150 स्कूलों मा मास्टर नी भेजी

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

पौड़ी जिले में 150 सरकारी विद्यालय शिक्षको की कमी से जूझ रहे हैं इनमें से अधिकतर विद्यालय जहां शिक्षक विहीन हो गये हैं तो वहीं महज गिने चुने विद्यालय ऐसे भी हैं जहां एक शिक्षक के भरोसे ही पूरा विद्यालय संचालित रहा ये नौबत तब आई है जब सत्र लाभ मंे चल रहे विद्यालयों के शिक्षक रिटायर हो गये हैं लेकिन इसके बाद से नये शिक्षको की नियुक्त विद्यालय में नहीं हो पाई ऐसे में इन विद्यालयों में सरकारी शिक्षा अब राम भरोसे चल रही है अधिकतर विद्यालयों में महत्वपूर्ण विषय गणित और साईंस व अंग्रेजी के शिक्षक ही नहीं है ऐसे में छात्रों के परिजनों को भी बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षको की कमी से जूझ रहे विद्यालयों मंे शिक्षको की नियुक्ति जल्द हो पाये इसके लिये वे शिक्षा विभाग के चिंतन शिविर में भी शिक्षा मंत्री के समक्ष इस मुद्दे को उठा चुके हैं लेकिन शिक्षको की कमी अब भी दूर नहीं हो पाई हैं हालांकि मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उन्हे आश्वासन दिया है कि जल्द ही शिक्षको की कमी से जूझ रहे विद्यालयों मंे शिक्षको को नियुक्त कर दिया जायेगा जिससे छात्रों का भविष्य खराब न हो।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *