हरिद्वारपूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का जब हुआ आमना सामना
एक दूसरे के गले में फूलों की माला डालने में जीत गए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
दोनों के बीच की दिलचस्प तस्वीरें आयी सामने
हरिद्वार धर्म नगरी में हरिकेतानंद महाराज के जन्मदिवस पर संतों के साथ साथ राजनीतिक लोग भी उनको बधाई देने पहुँचे थे
जब हरदा और भगत दा हो गए आमने-सामने तो फिर क्या हुआ
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी हरी केतना नंद महाराज को शुभकामनाएं देने के लिए पहुँचे
तो इसी कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी पहुँचे हुए थे ..
मामला तब दिलचस्प हो गया जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत संतों के सम्मान में सबको माला पहना कर आशीर्वाद ले रहे थे तभी उनका आमना सामना महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रहे भगत सिंह कोश्यारी से हो गया …..दोनों मुस्कराकर मिले दोनों के हाथ में फूलों कि माला थी … क़रीब15 सेकेंड तक दोनों के बीच में एक दूसरे के गले में पहले माला डालने को लेकर मीठी नोकझोक दिखाई दी ….
.और इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भगत सिंह कोश्यारी के गले में पहले माला डाल दी….तो तुरंत बाद ही भगत सिंह कोश्यारी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के गले में माला डाली ….
अब कुछ भी कहें राजनीति से अलग इस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया में सुर्खियां ज़रूर बटोरती है