कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने खुद ही ल्वाली झील निर्माण को लेकर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद योजना धरातल पर फलीभूत होती भी नहीं दिखाई दे रही है। कहा कि 11 करोड़ रुपए खर्च होने के बावजूद झील अपने वास्तविक स्वरूप में नहीं आ पाई है। और संबंधित विभाग द्वारा झील के निर्माण कार्य के लिए और पैसे दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बताया कि साइड डेवलपमेंट के अभाव में अभी भी झील गदेर के रूप में दिखाई दे रही है। कहा कि जिसको देखते हुए उस पर पैसा खर्च करना उचित नहीं दिखाई देता है।