organic ad

महज दस साल की पहाड़ की बेटी की इंस्टाग्राम पर सुहेल और अयान से हुई दोस्ती मुजफ्फर नगर से फिल्मी अंदाज में अपहरण करने पहुंचे लड़की के घर,पुलिस ने किया गिरफ्तार ,जाने फिर क्या हुआ:Video



कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी


देहरादून:आज हर किसी के हाथ में स्मार्ट फोन है यह स्मार्ट फोन जितने फायदेमंद है उतना नुकसानदायक भी है आज फोन पर सोशल मीडिया जैसै फेसबुक इंस्टाग्राम के ज़रिए एक दूसरे परिचित लोगों से संवाद करते हैं ,लेकिन कभी कभी हम अनजान व्यक्तियों से भी बिना जान पहचान जांच पड़ताल के दोस्ती कर देते हैं जिसमें कुछ दोस्ती तो मददगार साबित होती है लेकिन कुछ दोस्ती हमारे जीवन को बर्बाद करदेती है अक्सर सोशल मीडिया में ये खबर तैरती रहती हैं की सोशल मीडिया से बने थे प्रेमसंबध प्रेमी और पत्नी ने की पति की हत्या या फिर फेसबुकिया प्रेम में पति ने पति को लगाया ठिकाने एसे कई ऐसे मामले देखने को मिलते हैं जिसका परिणाम बुरा होता है, वहीं अक्सर यह भी देखा जाता है कि मां पिता बच्चों को फोन देते लेकिन वह निगरानी नहीं रखते हैं आपका बच्चा फोन पर कर क्या रहा है,

electronics

और बच्चा हाथ से निकल जाता है और वह पढाई से विचलित होकर कुसंगत में फंस जाता है,ताजा मामला पौड़ी जिले का है जहां मात्र दस साल की नाबालिक लड़की के अपहरण करने मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के दो लड़के पौड़ी लड़की के घर पहुंचे जहां पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर दिया ये दो लड़के बीती शाम को पौड़ी पहुंचे थे लेकिन नाबालिक के परिजनों ने सूझबूझ दिखाकर दोनो युवकों को एक कमरे में बन्द कर डाला और घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनो अभियुक्तों को परिजनों की तहरीर पर गिरफ्तार कर लिया और छेड़छाड़ समेत अपरहण करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है पुलिस उपाधीक्षक प्रेम लाल टम्टा ने बताया की नाबालिक की बातचीत सोशल मीडिया के जरिए युवकों से हुए जिसके बाद मुज्जफर नगर के दो युवक सुहेल और अयान युवती को बहला फुसलाकर उसको अगवा करने के लिए पौड़ी पहुंचे थे।लेकिन यह घटना हमें सोचने को मजबूर कर देती की उत्तराखंड के गांव में भी लड़किया सुरक्षित नहीं हैं रैबार पहाड़ की आप से अपील है की अपने बेटी बेटा को जब भी फोन देते हैं जरूर मॉनिटरिंग करें कि आपका बच्चा फोन पर कर क्या रहा है, नहीं तो आपको इसके गंभीर परिणाम मिल सकते हैं, और उन्हे बहला-फुसलाकर कोई भी अपहरण की ऐसी साजिश कर सकता है।




ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *