अल्मोड़ा: मुर्दों के खातों में भेजी जा रही थी किसान सम्मान निधि, नींद से जागा विभाग अब वसूली में जुटा
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 300 किसानों को मरने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जा रही है। मामला सामने आने के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मच गया। अब विभाग ऐसे अपात्र लोगों की जांच शुरू कर दी है और वसूली में जुट गया है।
बता दें कि अल्मोड़ा जिले में करीब 1,14,037 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। ऐसे में अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसमें 300 मृतक किसानों के खाते में भी सीधे किसान सम्मान निधि भेजी जा रही थी। हैरत की बात यह है कि सम्मान निधि का लाभ ले रहे कई लाभर्थियों की मौत के बावजूद परिजनों ने कृषि विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी। न ही संबंधित विभाग ने इसके बारे में किसी तरह की संज्ञान लेने की जरूरत समझी। इसके चलते मृतकों के खातों में लंबे समय से किसान सम्मान निधि की किस्त आती रही है। मामले सामने आने के बाद अब विभिन्न अपात्र लोगों के साथ-साथ अब ऐसे केसों में कृषि विभाग ने परिजनों से वसूली शुरू कर दी है। कृषि विभाग मृतकों के खाते बंद कर उनके परिजनों से वसूली करने में जुटा है।
लापरवाही का आलम यह है कि किसान सम्मान निधि वितरित करने वाले विभागों के पास किसानों के सत्यापन की कोई सटीक व्यवस्था न होने के चलते सम्मान निधि वितरण में यह गड़बड़ घोटाला हो रहा है। यहां किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे अपात्र लोग तो इसके लिए जिम्मेदार हैं ही साथ ही तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक संबंधित विभागों की लापरवाही भी इसके लिए जिम्मेदार है।