देहरादून


राजधानी देहरादून के पॉश इलाके सुभाष रोड में आज हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। यहां सीपीयू और एक बाइक सवार युवक के बीच बहस छिड़ गई। दरअसल, बाइक युवक ट्रिपल राइडिंग कर रहा था। साथ ही बाइक में आगे की नंबर प्लेट भी गायब थी जिसके चलते सीपीयू ने बाइक सवार को रोका। लेकिन इस बीच सीपीयू संजीव त्यागी और बाइक सवार युवक प्रशांत के बीच तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई। युवक का आरोप है कि सीपीयू ने युवक पर हाथ उठाया और पीछे बैठी युवती के साथ बदतमीजी की। युवक का कहना है कि एसआई सीपीयू संजीव त्यागी चालान में गलत जानकारी दर्ज कर रहे हैं। वहीं एसआई सीपीयू ने संजीव त्यागी ने युवक की मोटरसाइकिल सीज़ कर डालनवाला थाने में भेज दिया गया है।
