पौड़ी – पौड़ी जिले के बीरोखाल-धुमाकोट क्षेत्र में हुए बस दुर्घटना में अब तक 33 लोगों की जान चल गई। घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों का जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो में ग्रामीण लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक जी को क्षेत्र की जनता की तब याद आई जब यहां बस दुर्घटना हुई। नही तो केवल चुनाव के समय ही विधायक यहां पहुंचते हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। लैंसडाउन से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रह चुकी अनुकृति गुंसाई रावत ने विधायक महंत दिलीप रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लगातार 3 बार के विधायक हैं। लेकिन क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। अगर बीरोंखाल या धुमाकोट में ही बेहतर स्वास्थय सुविधाये, एंबुलेंस की व्यवस्था रहती तो काफी लोगों को बचाया जा सकता था। कहा कि क्षेत्र में सड़कों के हाल जस के तस हैं। ऐसे में जब जनता उनसे सवाल पूछ रही थी तो उन्हें सवालों के जवाब देना चाहिए था। साथ ही उन्होनें बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड़ की चर्चा हर जगह हो रही है लेकिन वह अच्छे परिपेक्षय में नहीं हो रही है। पहले हम विख्यात उत्तराखण्ड़ की चर्चा होती थी और अब कुख्यात उत्तराखण्ड़ की।