organic ad

वायरल बॉय प्रदीप मेहरा की माँ के इलाज के लिए इस शख्स ने की एक लाख की मदद


पत्रकार एवं फिल्मकार विनोद कापड़ी के साथ अमित जानी ने दिया प्रदीप मेहरा को 1 लाख का चेक।

नोयडा के सेक्टर 16 से बरोला तक 10 किलोमीटर दौड़कर जॉब से घर वापस जाने वाले वायरल हुए अल्मोड़ा के प्रदीप मेहरा की माँ की बीमारी की जानकारी होते ही प्रसपा युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। युवक की वीडियो बनाने वाले पत्रकार एवं फिल्म प्रोड्यूसर विनोद कापड़ी से बात करके अमित जानी आज नोयडा पहुंचे और प्रदीप मेहरा को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की। इस मौके पे अमित जानी ने कहा कि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को हम कभी अलग नही मानते, पूर्वोत्तर राज्य हो या हिमालय श्रखला , पहाड़ के युवाओ को देश के विभिन्न मैदानी राज्यों मे आकर काफी संघर्ष करना पड़ता है। भारतीय सेना मे जाने की ललक ने जिस तरह प्रदीप को दौड़ने की प्रेरणा दी ये वाकाई मे अद्भुत है। प्रदीप की मदद से हम यह संदेश देना चाहते है कि पर्वतीय क्षेत्र के युवक उत्तर प्रदेश मे यदि किसी संकट मे है तो अमित जानी फाउंडेशन हर संभव मदद के लिए तैयार है। अमित जानी ने विनोद कापड़ी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर यदि किसी प्रदीप मेहरा को संशर्ष का भार सौंपे तो उसके लिए एक विनोद कापड़ी जरूर भेज दे।

electronics
ये भी पढ़ें:  पब्लिक रीलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अधिवेशन में अनिल सती जनसंपर्क के क्षेत्र में सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *