organic ad

गंगोत्री विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को हर क्षेत्र में मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन

आज उन्होंने निचला बाड़ागड्डी क्षेत्र के अठाली, चामकोट, दिलसौड़, डांग और पोखरी गांव में भ्रमण एवं जनसंपर्क कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। यहां ग्रामीणों को संबोधित कर उन्होंने विकास के नाम पर वोट करने की अपील की, उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में OBC का मामला रहा हो, इंजीनियरिंग कॉलेज हो, चाहे बाड़ागड्डी क्षेत्र की सहलुयत के लिए उपतहसील की स्थापना रहा हो, या अठाली में पुलों का निर्माण रहा हो, उन्होंने विकास के हर उस पायदान को छुआ है जिससे आमजन को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आगे भी मेरी प्राथमिकता रहेगी कि अपने इस क्षेत्र को विकसित करने की हर कसौटी पर खरा उतर सकूं। इस दौरान स्थानीय बुजुर्गों, महिलाओं और युवा साथियों ने सजवाण जी के प्रति अपार समर्थन जताकर जीत का जयघोष किया।

electronics

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी पर आस्था व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता गृहण की।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *