आज उन्होंने निचला बाड़ागड्डी क्षेत्र के अठाली, चामकोट, दिलसौड़, डांग और पोखरी गांव में भ्रमण एवं जनसंपर्क कर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। यहां ग्रामीणों को संबोधित कर उन्होंने विकास के नाम पर वोट करने की अपील की, उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में OBC का मामला रहा हो, इंजीनियरिंग कॉलेज हो, चाहे बाड़ागड्डी क्षेत्र की सहलुयत के लिए उपतहसील की स्थापना रहा हो, या अठाली में पुलों का निर्माण रहा हो, उन्होंने विकास के हर उस पायदान को छुआ है जिससे आमजन को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि आगे भी मेरी प्राथमिकता रहेगी कि अपने इस क्षेत्र को विकसित करने की हर कसौटी पर खरा उतर सकूं। इस दौरान स्थानीय बुजुर्गों, महिलाओं और युवा साथियों ने सजवाण जी के प्रति अपार समर्थन जताकर जीत का जयघोष किया।
इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी पर आस्था व्यक्त कर पार्टी की सदस्यता गृहण की।