विजय दिवस: सीएम ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, सैन्य परिवारों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा का दिया तोहफा

हर साल भारत में 16 नवंबर को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इतिहास में आज का दिन पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत के रूप में दर्ज है। इसी युद्ध में भारत की जीत के बाद बांग्लादेश बना था। शुक्रवार को विजय दिवस के अवसर पर 1971 के युद्ध में पाकिस्ताकन पर भारत की जीत सुनिश्चित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले शहीदों को पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शुक्रवार को शहरभर में विजय दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्रम में पुष्कर सिंह धामी ने गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सैन्य परिवारों को उत्तराखंड रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सौगात दी। साथ ही सैन्य परिवारों के हाउस टैक्स से जुड़े मसले पर भी अपना रुख स्पष्ट किया। समारोह में सीएम ने कहा कि सैन्य परिवारों का हाउस टैक्स का जो मामला है उसका भी जल्द समाधान किया जाएगा।

electronics
ये भी पढ़ें:  एसजीआरआरयू की एनसीसी कैडेट आकृति रावत ने गणतंत्र दिवस पर बढ़ाया प्रदेश का मान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *