बेलीराम कंसवाल सहित उत्तराखंड के पांच साहित्यकारों को विद्या वाचस्पति सारस्वत (मानद उपाधि) सम्मान।

बेलीराम कंसवाल सहित उत्तराखंड के पांच साहित्यकारों को विद्या वाचस्पति सारस्वत (मानद उपाधि) सम्मान।

 

 

काशी हिन्दी विद्यापीठ – वाराणसी (उ0 प्र0) के द्वारा अयोध्या धाम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मलेन एवं विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान समारोह में काशी विद्या पीठ के कुलाधिपति-सुखमंगल सिंह मंगल जी , कुल सचिव डॉ. इंद्रजीत तिवारी जी, मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर श्री अजय कान्त सैनी (I.A.S.) , डॉ.शिवप्रकाश ‘साहित्य’ कहानिका हिंदी पत्रिका महिला कल्याण समिति ढोरी बोकारो के संयोजक डॉ.श्यामकुंवर भारती जी दुबई से आये जय कृष्ण मिश्रा , अबुधाबी से आये सत्येंद्र नाथ शाह , अबुधाबी से ही ललिता मिश्रा जी , डॉ. सरला अवस्थी जी सहित विभिन्न प्रांतों से आये गणमान्य एवं विशिष्ठ व्यक्तित्व के धनी व्यक्तियों की गरिमा में उपस्थिति में उत्तराखंड के प्रसिद्द साहित्यकार बेलीराम कनस्वाल को हिंदी साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए, *विद्या वाचस्पति सारस्वत* सम्मान (मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया इस अवसर पर (उत्तराखंड) के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. भगत सिंह राणा ‘हिमाद’ ,श्री नंदन राणा ‘नवल’ जी , श्रीमती ज्योत्सना जोशी ‘ज्योत’ जी एवं श्रीमती संगीता बिष्ट ‘कौमुदी’ जी को मानद उपाधि से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ l
ग्राम -भेटी ग्यारह गांव के मूल निवासी श्री बेलीराम कनस्वाल को इससे पूर्व भी कई महत्वपूर्ण सम्मान प्राप्त हो चुकेहैं ।।
शिक्षा , संस्कृति , कला साहित्यिक , सामाजिक एवं हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं सृजन कार्यों में असाधारण उपलब्धि के लिए काशी हिंदी विद्यापीठ हर वर्ष इस प्रकार के समारोहों का आयोजन कराती है l

electronics
ये भी पढ़ें:  हमारे दिलों में झांककर देखिए, हमारे दिलों में उत्तराखंड बसता है, हम जियेंगे तो उत्तराखंड के लिए और हम मरेंगे तो उत्तराखंड के लिए- कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल*