पिथौरागढ़,राजस्व क्षेत्र तहसील गंगोलीहाट के ग्राम बर्सुम मैं संतोष राम पुत्र मोहन राम उम्र 40 वर्ष ने अपनी ताई हेमंती देवी उम्र 65 वर्ष उसकी बहू रमा देवी उम्र 24 वर्ष व हेमंती देवी की लड़की माया उम्र 20 वर्ष की गला रेतकर हत्या कर दी संतोष राम अपनी पत्नी चंद्रा देवी के साथ फरार है । सभी सीमावर्ती थाना/चौकी/ बैरियर को चैकिंग हेतु अलर्ट कर दिया गया है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस मौजूद है। मृतकों का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त की तलाश जारी है।