organic ad

कठिन हुआ उत्तराखंड में वैक्सीनेशन का टारगेट-अनूप नौटियाल

रामरतन सिंह पंवार/जखोली

electronics

पिछले 10 दिनों में सिर्फ 2.43 लाख डोज दी गई, प्रति दिन टारगेट 66 हजार से ज्याद

एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का 10वां संस्करण जारी किया

देहरादून-  उत्तराखंड में तय तिथि तक वैक्सीनेशन का टारगेट हासिल कर पाना पहले की तुलना मे कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है । पिछले 10 दिनों में राज्य में सिर्फ 2,43,150 डोज ही दी जा सकी। इसके साथ ही अब प्रतिदिन का टारगेट बढ़कर 66,266 हो गया है। यह अब तक का सबसे बड़ा प्रतिदिन का टारगेट है।

एसडीसी फाउंडेशन के हर 10 दिन में जारी किये जाने वाले उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर के 10वें संस्करण के अनुसार उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेजी से गिरी है। राज्य में 3 से 12 अक्टूबर के बीच केवल 2,43,150 डोज वैक्सीन दी जा सकी हैं, जबकि 10 दिन में अधिकतम 9,44,518 डोज वैक्सीन 4 से 13 अगस्त के बीच दी गई थी। वैक्सीनेशन मीटर बताता है कि पिछले 20 दिनों में वैक्सीनेशन में आई कमी के बाद अब निर्धारित तिथि यानी 31 दिसम्बर तक टारगेट पूरा कर पाना कठिन हो गया है। इस कमी के बाद अब अगले 80 दिन के लिए प्रतिदिन दी जाने वाली वैक्सीन का टारगेट बढ़कर 66,266 हो गया है। 10 दिन पहले यह टारगेट 61,605 डोज था और उससे पहले 59,470 डोज प्रतिदिन था।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

एसडीसी फाउंडेशन के उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार 13 अक्टूबर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 74,20,994 लोगों को पहली डोज और 33,79,091 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,08,00,085 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले लोगों की कुल संख्या 80,50,684 है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,61,01,368 शॉट दी जानी हैं।

एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि पहले प्रतिदिन का टारगेट काफी तेजी से कम हो रहा था, लेकिन पिछले 20 दिनों में स्थिति हाथ से निकलती प्रतीत हो रही है। अनूप नौटियाल के अनुसार सभी को वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए अब 80 दिन का समय बाकी रह गया है।  

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक

अनूप नौटियाल के अनुसार 14 जुलाई को जब वैक्सीनेशन मीटर का पहला संस्करण जारी किया गया था, उस समय टारगेट हासिल करने के लिए 170 दिन बाकी थे और हर दिन का टारगेट 65,192 डोज था। 2 सितंबर को जब 120 दिन बाकी थे तो प्रतिदिन का टारगेट 61,815 डोज था। 23 सितंबर को यह टारगेट  59,470 प्रतिदिन और 3 अक्टूबर को प्रतिदिन का टारगेट 61,605 प्रतिदिन था जो अब बढ़कर 66,266 प्रतिदिन हो गया है।

अनूप नौटियाल के अनुसार जुलाई में पहली बार उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर जारी होने के बाद से बीते 10 दिनों में सबसे कम वैक्सीनेशन किया गया। 4 से 13 अगस्त के बीच सबसे ज्यादा 9,44,518 डोज वैक्सीन दी गई थी। 3 से 12 अक्टूबर तक सबसे कम 2,43,150 डोज वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही 31 दिसंबर तक सभी का टीकाकरण करने का लक्ष्य कठिन हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *