दुखद खबर-घनसाली के हिंदाव पट्टी में दो भाईयो का अंगठी के धुए से घुटा दम

घनसाली:- टिहरी के विकास खंड भिलंगना के हिंदाव पट्टी के बगर ग्राम पंचायत में अंगीठी की गैस बनने के कारण दो सगे भाइयों की कमरे के अंदर मौत हो गई।
आपको बता दें कि मामला पट्टी हिंदाव के ग्राम पंचायत बगर के चड़ोली तोक में बीते रात्रि को मकान सिंह नेगी के पुत्र अनुज (16) और आशीष (17) माता-पिता के साथ अंगीठी पर आग सेक रहे थे। कुछ देर खाना खाने के बाद दोनों भाई अंगीठी को अपने कमरे में ले गए।
बताया जा रहा है कि दोनों भाई एक ही स्कूल में कक्षा 11 वीं में पढ़ते थे। हर रोज की तरह वह भी अंगीठी को कमरे में ले गए। सुबह देर तक दोनों भाइयों ने दरवाजा नहीं खोला। पिता ने आवाज लगाई, लेकिन कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा टूटते ही मां और पिता की पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों भाइयों को अपने-अपने बेड पर मृत देख मां तो बेहोश हो गई, लेकिन पिता ने हिम्मत कर लोगों को बुलाया। ग्राम प्रधान राधिका देवी ने बताया कि दोनों मृतक भाई कक्षा 11 वीं पढ़ते थे।
दोनों भाइयों के असमय हुए दुःखद मौत से परिवार गहरे सदमे में है एवं क्षेत्र में मातम पसरा हुआ।

electronics
ये भी पढ़ें:  अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *