“स्वरोजगार हेतु बहुत ही सराहनीय एवं शानदार पहल”
विकासखण्ड जखोली के धारकुडी बांगर के पूर्व प्रधान अपने मित्र श्री कमल सिंह पंवार के द्धारा गांव के समीप लस्तर गाड़ के किनारे मछली पालन का व्यवसाय सुरु करने पर बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं । आपके दृढ़ इरादों एवं अथक प्रयासों से पिछले कुछ समय से ट्राउट मछली पालन का कार्य अपने निजी स्त्रोतों एवं विभागीय सरकारी मदद से स्वरोजगार के लिए बहुत ही प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा हैं । आपसे जब मेरी बात हुई आपके द्वारा बताया गया कि मेरा पूरा परिवार बच्चों की मदद से बहुत संतुष्टी से मैं यह कार्य कर रहा हूं और साथ ही आप सरकार के द्वारा की गयी मदद से भी बहुत ही सन्तुष्ट हैं आपने कहा कि समय समय मत्स्य पालन विभाग रुद्रप्रयाग सहयोग किया जाता रहा है । साथ ही मछली पालन से स्वरोजगार हेतु इसी स्थान पर प्रदेश सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि एक हैचरी का निर्माण 4 करोड़ की लागत से किया जा रहा हैं जिसमें अभी कुछ दिन पूर्व ही 6 लाख ट्राउट मछली के अण्डे डेनमार्क से लाकर विभाग द्वारा यह कार्य शुभारंभ किया गया हैं जिसमें आगे भविष्य में मछली पालन करने वाले लोगों बहुत कम दाम पर ट्राउट मछली के बच्चें दिये जा सकेंगे । प्रदेश सरकार द्वारा संचालित वर्तमान में ट्राउट मछली की दो हैचरी हैं एक बैरागना चमोली व एक इस स्थान पर निर्माणाधीन हैं । क्षेत्र में मछली पालन के सम्बन्ध में मत्स्य पालन विभाग देहरादून उप निदेशक श्रीमान प्रमोद शुक्ला जी के साथ विगत सात आठ माह से मेरा लगातार सम्पर्क हों रहा हैं । आप हमारे क्षेत्र में मछली पालन से रोजगार करवाने हेतु बहुत ही उत्साहित हैं क्षेत्र का खूब दर्द भी रखते हैं और मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं और पूर्व में आप कैलाश बांगर इण्टर कॉलेज प्रवक्ता रहें हैं उसके बाद मत्स्य पालन अधिकारी बनें हैं । वर्तमान में उप निदेशक पद पर देहरादून में कार्यरत हैं । श्री शुक्ला जी ने फोन से मेरी मुलाकात संयुक्त निदेशक मत्स्य पालन देहरादून श्रीमान पुरोहित जी से करवायी आप भी मछली पालन से क्षेत्र में स्वरोजगार करवाने हेतु बहुत ही रुचि ले रहे हैं । और जबसे आपसे फोन पर बहुत बार इस सम्बन्ध में बात हुई तो आपने कहा कि आप लोग क्षेत्रीय गांवों से बहुउद्देशीय झील निर्माण एवं ब्यक्तिगत रुप मछली पालन के प्रस्ताव हमें दो जिसमें विभाग द्वारा उचित कार्यवाही करके काम सुरु किया जायेगा । साथ ही जो बहुउद्देशीय झीलों का जो निर्माण किया जायेगा उसमें मछली पालन के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी कार्य किया जायेगा । क्षेत्र में बहुउद्देशीय झीलों के दो प्रस्ताव हमारे द्वारा आपको दिये गये हैं । स्वरोजगार हेतु इस हैचरी के निर्माण हेतु हमारे युवा मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी के यशस्वी नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार का एवं माननीय यशस्वी विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी जी का समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक आभार अभिनन्दन एवं बहुत शुभकामनाएं । साथ ही अपने क्षेत्र के सम्मानित वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के प्रयासों को भी समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से हार्दिक आभार एवं अभिनन्दन । ।