रामरतन सिह पंवार/जखोली
रूद्रप्रयाग से अपने घर जाते समय रात के समय 10 बजे जवाड़ी बाईपास मे मोटर साईकिल मे सवार चार लोगो ने
पत्थर किया हमला
हमले से रुद्रप्रयाग की जनता मे है भारी आक्रोश।
जखोली- विधानसभा चुनाव लड़
रहे उतराखंड क्रान्तिदल दल के युवा नेता मोहित डिमरी पर 12 फरवरी को किन्ही आज्ञात व्यक्तियो द्वारा जिनलेवा हमला किया गया। आपको बता दे कि कल यानी 12 फरवरी को चुनाव प्रचार का आखिर दिवस था,और शाम पाँच बजे प्रचार-प्रसार बंद होना था।इससे पूर्व उतराखंड क्रान्तिदल से चुनाव लड़ रहे मोहित डिमरी ने अपनी समस्त विधानसभा के अन्तर्गत अपने समर्थकों को लेकर रूद्रप्रयाग और मयाली, जखोली तक रैली का आयोजन किया गया।जिस रैली मे वाहनों मे सैकड़ो लोग मोहित डिमरी के साथ चल रहेगा थे।शाम 4:35 पर इनका काफिला मयाली बाजार से रूद्रप्रयाग की और चला और जैसे ही 7 बजे के आसपास ये जविड़ी बाईपास पहुंचे वैसे ही जिस वाहन मे मोहित डिमरी बैठे थे पीछे से मोटर साईकिल मे चार युवाओं ने उनके वाहन को रोका और उनकी गाड़ी पर आगे से पत्थरो से जान लेवा हमला कर दिया जिस हमले उनका एक हाथ फ्रैक्चर हो गया और गाड़ी मे बैठे दो और साथी भी घायल हो गये।बताया जा रहा कि जिन मोटरसाइकिल सवारो ने हेलमेट पहने हुए थे और मुँह पर मास्क लगाये हुए थे जिस कारण से हमलावर पहचान मे नही आये और तुरन्त घटना स्थल से भाग निकले।घटना के बाद मोहित डिमरी को भाणाधार डाक्टर चौधरी के पास इलाज हेतू ले जाया गया,कही ऐसा तो नही है कि जिस पार्टी को मोहित डिमरी वोटो से नुकसान हो रहा हो उसी पार्टी ने हमला करवाया हो अब सवाल केवल मोहित तक सिमित नही रह जाता है भविष्य मे फिर भी चुनाव होने है,और इस लोकतत्र के महापर्व मे अगर उतराखंड मे प्रत्याशियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं होने लगेंगी तो फिर यहां आम नागरिकों का जीना दुबर हो जायेगा।ही जनता का कहना है कि मोहित डिमरी पर हुए हमले की पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की जानी चहिए
चाहिए वो हमलावर किसी भी पार्टी का क्यो न हो।