देहरादून। उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है। बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद लेफ्टिनेंट जरनल (रिटा) गुरमीत सिंह को उत्तराखण्ड का नया राज्यपाल बनाया गया है।
बता दें बुधवार को बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बताया जा रहा है कि अब बेबी रानी मौर्य सक्रिय राजनीति वापसी करेंगी और उन्हें उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की बात कही जा रही है।