धनोल्टी – चुनावी महासंग्राम समाप्त के बाद धनोल्टी में बीजेपी-कांग्रेस सहित सभी दलों के प्रत्याशी चुनावी वोट की जोड – तोड़ की गाणित के आधार रुझान का आंकलन किया और आज ही लडडू बांट कर जीत की खुशी का इजहार किया. वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट ने लोनिवि परिसर नैनबाग में कार्यकर्ता धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमे प्रत्येक न्याय पंचायत अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के आज चुनावी गुणा-गणित किया। जिस सभी ने अपना अपना मत व विचार के साथ गणित रखा।वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह बिष्ट नेकहा कि भाजपा व भाजपा के बागीयों ने 15 दिनों का चुनाव लडा, और मै ढाई साल से गांव- गांव में लोगों की समस्याओं से बातचीत कर कोरोना के समय गांव गांव से बाहर लोगों की मदद की । कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को तैयार कर रहा था कि जब चुनाव आयेगें तो ठोस रणनीति के साथ बूथ पर अपनी बिसात बिछाकर जीत हासिल करेगें वहीं इस बार कांग्रेस पार्टी को लोगों ने जीताने मन बना रखा , टक्कर मेरी किसी के साथ नही है, भाजपा व भाजपा के बागी प्रत्याशी एक दुसरे के साथ आपस लड रहे है ।
पहले उस कार्यकर्ता साथी जिसने बूथ पर अपनी ताकत दिखा कर कांग्रेस को जिताने का काम काम किया है,
उसको धन्यवाद व आभार देने एक प्रत्याशी की जिम्मेदारी है। जिसकी शुरुआत आज नैनबाग से कल थत्यूड, थौलधार और सकलाना में करेगे ।
15 साल का सूखा व वनवास खत्म कर फिर जीत के रूप 10 मार्च को मनायेगे । प्रदेश में 48 स 52 सीटों पर भाजपा हार रही और कांग्रेस की जीत होगी ।