organic ad

Big breaking – खनन कारोबारियों पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाही

उत्तरकाशी से दिग्वीर बिष्ट की रिपोर्ट

electronics

जिलाधिकारी को मिली शिकायत के बाद भेजी गई टीम मौके के लिए । 

डुंडा तहसील के अस्तल के नीचे खनन पट्टा क्षेत्र में राजस्व विभाग से तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान व भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई से भू- वैज्ञानिक उप निदेशक दीपेन्द्र चन्द द्वारा औचक छापेमारी की गयी ! 

 तहसील डुण्डा के ग्राम अस्तल के नीचे खनन पट्टा क्षेत्र में औचक छापेमारी के दौरान खनन पट्टा धारक  भागीरथी नदी में ग्राम अस्तल में खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर अवैध खनन करते हुए तथा पॉकलैण्ड का उपयोग करते हुए मौके पर  पाये गये!
निरीक्षण टीम द्वारा पट्टा धारक लक्ष्मण सिंह परमार पर कुल रुपये 8,95,572 का अर्थ दण्ड आरोपित किया गया! 
जिसमें से खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर 1609 घनमी0 अवैध खनन पर रुपये 4,95,572 तथा पौकलैण्ड उपयोग पर रुपये 4,00,000 का अर्थदण्ड आरोपित किया गया । 

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *