uttarakhand का गोपाल ड्रीम इलेवन से बना मालामाल, जीते एक करोड़ रूपए:क्षेत्र में खूब हो रही चर्चा

क्रिकेट फेंटेसी लीग ड्रीम 11, माई इलेवन सर्किल को अब लोगों के अमीर बनने के सपनों को साकार करने वाली मशीन के रूप में पहचाना जाना चाहिए। जी हां.. यह फेंटेसी लीग लगातार उत्तराखण्ड के लोगों को मालामाल कर रही है। इन फेंटेसी लीग पर टीम बनाकर न केवल उत्तराखण्ड के लोग लखपति करोड़पति बन रहे हैं बल्कि चंद घंटों में ही रंक से राजा बनने का सफर भी तय कर रहे हैं। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां हल्दूचौड़ निवासी एक व्यवसाई गोपाल भट्ट की ड्रीम 11 से किस्मत चमक गई है। वह अब करोड़पति बन ग‌ए है।
(Gopal Bhatt dream11)

electronics

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ निवासी गोपाल भट्ट की गौला रोड में फैशन प्वाइंट नाम से दुकान है। बताया गया है कि गोपाल भट्ट ने ड्रीम 11 पर बाग्लादेश और इग्लैंड के बीच खेले गये टी-20 मैच की अपनी टीम बनाई थी। उनकी इस टीम को न सिर्फ नंबर वन की रैंक हासिल हुई बल्कि उन्हें करोड़पति बनने का संदेश भी प्राप्त हुआ। जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। आपको बता दें उनके द्वारा महज 49 रूपए लगाकर बनाई गई टीम को 714.50 पाइंट मिले। अब कुछ ही घंटों में उनके खाते में 70 लाख रूपये की धनराशि आ जायेगी। इस खबर से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं यह खबर अब पूरे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:  किस दिशा की ओर जा रहा हमारा उत्तराखण्ड : सचिवालय में भी देवता आ रहे प्रचंड : देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *