organic ad

जी 20 समिट 2023 जनभागीदार दिल्ली में आयोजित उत्तराखंड के फुटबॉलर विरेन्द्र सिंह रावत ने दमदार भाषण से सभी को आकर्षित किया

नमस्कार मेरे प्यारे देश विदेश के मानुभाव व्यक्तित्व के धनी साथियों उम्मीद और आशा है की आप सभी स्वस्थ होंगे, मस्त होंगे हर हाल मे खुशहाल होंगे
मेरा नाम विरेन्द्र सिंह रावत मेरा जन्म भारत देश के देव भूमि उत्तराखंड राज्य के पौड़ी जिले के कुलासू गांव मे 14 फ़रवरी 1970 को हुवा था, ग़रीबी मे जीवन बीता, दूध बेचा, गाय भैंस पाली, संघर्षो भरा जीवन रहा, हमारी क्वालिफिकेशन बी एस सी, कंप्यूटर डिप्लोमा, रेलवे इंजीनियरिंग डिप्लोमा, पूर्व अकॉउंट्स ऑफिसर,पूर्व विधायक प्रत्याशी, पूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाडी, नेशनल फुटबाल कोच,क्लास वन रेफरी हु, भारत देश के राज्यों से अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड से सम्मानित, नेशनल फुटबाल गोल्ड मेडलिस्ट , राज्य आन्दोलनकारी, राज्यहितकारी, क्रन्तिकारी, उत्तराखंड राज्य मे वर्तमान मे देहरादून फुटबाल एकेडमी को विगत 12 वर्षो से चला रहा हु जिसका संस्थापक अध्यक्ष एवं हेड कोच हु, 22 वर्षो से अनगिनत फुटबाल की ऑल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता कराई गयी है, उत्तराखंड और भारत के गरीब हजारों होनहार बच्चों को निशुल्क फुटबाल की कोचिंग 24 सालों से देकर नशे से दूर कर रहा हु, खेल के माध्यम से राज्य, नेशनल, इंटरनेशनल स्तर पर पंहुचा रहा हु, आज हजारों खिलाडी , कोच, और रेफरी को कोचिंग देकर सरकारी और गैर सरकारी विभाग मे उनका भविष्य बना रहा हु प्रोत्साहित कर रहा हु, सकारात्मक सोच के साथ राज्य और देश के लिए उचित कार्य कर रहा हु उत्तराखंड का राज्य खेल फुटबाल है उसके विकास के लिए हमने नौकरी छोड़ी, कर्ज लिया, जमीन बेची, शोषण सहा, कई बार घायल हुवा लेकिन अहिंसा का सहारा लिया और आज सामाजिक कार्य कर रहा हु, युवाओं को उचित मार्गदर्शन दे रहा हु, कोरोना काल मे हजारों मानव की सेवा की,22 सालों से उत्तराखंड राज्य ज़ब बना तबसे आंदोलनकारी, राज्यहितकारी बनकर सेवा कर रहा हु आज भी 54 साल की उम्र मे युवा जैसा जोश है
शोशल मिडिया, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, ट्विटर, प्रिंट मिडिया और इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के माध्यम से समाज को जागरूक कर रहा हु,

electronics

साथियों खेलकुद एक व्यक्ति के दिमाग को स्वस्थ और सक्रिय रखने में मदद करता हैं जिसके कारण उनकी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सभी जगहों पर सकारात्मक ऊर्जा फैल जाती है यह लोगों को मजबूत, आत्मविश्वासी और कुशल बनाता हैं तथा उसके मानसिक एवं शारीरिक विकास और चरित्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं
समस्त मनुभावो को अवगत कराना चाहता हु प्रेतक व्यक्ति को कोई भी खेल हो जीवन भर खेलना चाहिए जिससे हमारा शरीर, मस्तिक कई प्रकार की बीमारियों से दूर रहता है इंसान सकारात्मक रहता है खेल को हमें जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए कियुकी खेल ही एक ऐसी एक्सरसाइज है जिससे हम जीवन भर तनाव से मुक्त रहते है और हमेशा एक सबक सीखते है की हार के बाद ही जीत होती है, हमें खेल के उचित विकास के लिए भारत देश मे बचों को 5 साल की उम्र से ही खेल के प्रति जागरूक करना चाहिए उनको अच्छा खाना, रहना, बेस्ट कोचिंग, बेहतरीन ग्राउंड, अनुभवी कोच जो प्रतेक खिलाडी को फिजिकली, थ्योरिकली, प्रेक्टिकली कोचिंग दे, जिससे वो खिलाडी ज़ब उम्र 12 से 17 ईयर के बीच हो तो अपने खेल से सभी को आकर्षित कर राज्य और भारत देश का नाम रोशन करे , उत्तराखंड मे हाल ही मे उत्तराखंड सरकार ने खेल नीति बनाई है जिसमे अधिकतम सुझाव हमारे ही स्वीकार किए है जिसमे प्रमुखता से राज्य सरकार के सरकारी विभाग मे 4% स्पोर्ट्स कोटा लागू हुवा है
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के करेंट अफेयर्स मे हमारा नाम अंकित हुवा है वर्ष 2022 मे
आव हम सब मिलकर भारत को खेलो का हब बनाए जिससे हम हमेशा स्वस्थ रहे, खेलो के द्वारा युवाओं को नशे से दूर कर सके
अंत मे कहना चाहूंगा
असफलता एक चुनौती है इसे स्वीकार करो, क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो, ज़ब तक ना सफल हो नींद चेंन को त्यागो तुम संघर्ष का मैदान छोड़कर मत भागो तुम, कुछ किए बिना ही जय जय कार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती
खेलेगा भारत खिलेगा भारत
जय हिन्द, जय भारत जय उत्तराखंड
नमस्कार 🙏🏻

ये भी पढ़ें:  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन:-रेखा आर्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *