organic ad

बड़ी उपलब्धि : उत्तराखंड की बेटी सृष्टि भारद्वाज ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया प्रथम स्थान, देवभूमि का बढ़ाया मान,त्रिष्ठव बडोनी ने उत्तराखंड के राज्य वाद्य ढोल – दमाऊं पर दी मनमोहक प्रस्तुति: देखें वीडियो

दीपक कैन्तुरा/ देहरादून

electronics

देहरादून: उत्तराखंड के युवाओं के हुनर का डंका देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बज रहा है ,हर क्षेत्र में उत्तराखंड के लोग आगे हैं और अपने हुनर से पूरी दुनिया में अपनी कामयाबी का लोहा मना रहे हैं,आज हम ऐसी हुनरबाजों की बात कर रहे हैं जिनके हुनर से उत्तराखंड का नाम आज फिर देश में रोशन हुआ और सारे राज्यों को पछाड़कर अपने हुनर से पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया और बड़ी ऐतिहासिक जीत हासिल की नाशिक में सम्पन्न हुए 27 वें युवा राष्ट्रीय महोत्सव (NYF24) में उत्तराखंड की सृष्टि भारद्वाज ने एकल नृत्य में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया l सृष्टि ने कुमाऊं के घसियारी गीत पर शानदार प्रस्तुति से ये गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि प्राप्त की l सृष्टि के साथ शगुन बर्त्वाल ने गायन, अलभ्य बडोनी ने हारमोनियम तथा त्रिष्ठव बडोनी ने ढोलक पर संगत की l चारों प्रतिभागीट्रॉफी और धनराशि के साथ पुरस्कृत हुए l कोरियोग्राफर विनोद असवाल के कांसेप्ट और क्रियान्वयन की खूब प्रशंसा हुई l गौरतलब है मेंटर विनोद असवाल के निर्देशन में उत्तराखंड की लोक नृत्य टीम ने भी राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया l जौनसार – जौनपुर रवांई की हारुल – तांदी नृत्य शैली को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली l इस प्रस्तुति में सृष्टि भारद्वाज द्वारा नृत्य करते हुए सिर में केतली पर चाय बनाने का करतब और त्रिष्ठव बडोनी का एकल ढोल – दमाऊं वादन बहुत मनमोहक और रोमांच पैदा करने वाला रहा l

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश