organic ad

फ़िल्म निर्माण क्षेत्र में आगे बढ़ेगा उत्तराखंड, फ़िल्म ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट एन्ड प्रोडक्शन रिसर्च की स्थापना के लिए एमओयू साइन

उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में फ़िल्म निर्माण क्षेत्र में निवेश के लिए जिंदल प्रोडक्शन प्रा. लि. द्वारा फ़िल्म ट्रैनिंग इंस्टीट्यूट एन्ड प्रोडक्शन रिसर्च की स्थापना के लिए एमओयू किया गया। एमओयू पर उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एव महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी एव जिंदल प्रोडक्शन के सीएमडी आर. के.जिंदल द्वारा किये गए उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आज डेनमार्क, इजिप्ट, एरिट्रिया, जिबूती, इथोपिया, घाना, ग्रीस, गुयाना, जैमेका, कजाखस्तान, Lao PDR, लेसोथो, मलावी, मालदीव इन देशों के राजदूत सम्मिलित हुए।

electronics
ये भी पढ़ें:  शासन ने आपत्तियों की सुनवाई के उपरांत नियमों के आलोक में प्रदेश के नगर निकायों में आरक्षण की अंतिम अधिसूचना की जारी