organic ad

उत्तराखंड:दिल दहलाने वाली खबर, मिट्टी निकालते समय पांच महिलाएं दबी, एक महिला की मौत अन्य जख्मी

उत्तरकाशीः जनपद उत्तरकाशी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत मोरी तहसील के ग्राम फिताड़ी में मिट्टी खोदते समय 5 महिलाएं दब गई। इस हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे की खबर के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

electronics

जनपद के आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्राम फिताड़ी की महिलाएं घर की लिपाई के लिए लाल मिट्टी लाने के लिए गई थी। खुदाई के दौरान वह मिट्टी के खोल के नीचे पहुंच गई। इसी दौरान अचानक से ऊपर से मिट्टी का पूरा ढांग इनके ऊपर गिर गया, जिससे वह सभी दब गई। सूचना पर ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन सभी को बाहर निकाला।

जिसमें घायल महिलाओं के नाम सुरी(30) पत्नी विद्वान सिंह, कस्तूरी(33) पत्नी ज्ञान सिंह, सुशीला(35) पत्नी रणवीर सिंह, विपिना(26) पत्नी रामलाल, राजेंद्री(45) पत्नी बहादुर सिंह को मबले से निकाला गया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक गंभीर रूप से घायल महिला सूरी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला विपिना गंभीर रूप से जख्मी हुई है। सूचना पर 108 की आपातकालीन सेवा एंबुलेंस पुलिस टीमें एसडीआरएफ और राजस्व टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *