उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा ने आक्रोश रैली में किया विधायक प्रेम चन्द्र अग्रवाल विरोध प्रदर्शन किया

*उत्तराखण्ड रक्षा मोर्चा ने आक्रोश रैली में किया विधायक प्रेम चन्द्र अग्रवाल विरोध प्रदर्शन किया*

electronics

 

 

इं. डीपीएस रावत ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि प्रेम चन्द्र अग्रवाल ने जिस तरह से आज उत्तराखंड के लोगों का अपमान किया है उसको हल्के में ना ले इसका जवाब आने वाली विधानसभा 2027 में जनता भाजपा को इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा,क्यों कि पहाड़ी लोगो का अपमान और उनके अस्तित्व को बहुत गहरी चोट लगी हैं, जिन लोगों ने पहाड़ के लिए अपनी जान की कुवानी दी हैं और अलग राज्य की मांग की आज बाहरी राज्यों के लोग उत्तराखंड के लिखाफ गलत शब्दो का उपयोग करते हैं, आज अगर प्रदेश में शक्त भू कानून होता वह भी हिमांचल के तर्ज पर होता तो आज बाहरी राज्यों के लोगों की यह नौबत नहीं आती कि कोई भी पहाड़ के लिखाफ कोई अब्द शब्द बोल पाते,

 

ये भी पढ़ें:  कोटद्वार की बेटी राष्ट्रीय खेलों की पदक विजेता शिवानी देवरानी फिर हुई सम्मानित।

डीपीएस रावत ने कहा कि आज इस रैली मे पूर्व सैनिक मोर्चा, उत्तराखंड रक्षा मोर्चा के के अध्यक्ष शेखर सिंह नेगी, उपाध्यक्ष इं. डीपीएस रावत, महासचिव जेपी नौटियाल, थपलियाल अमर सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष सीएम चमोली, सचिव अशोक चौहान, कई पूर्व सैनिक मौजूद थे, और सभी ने एक सुर मे धामी सरकार से मांग की विधायक प्रेम चन्द्र अग्रवाल को मंत्री मंडल से बर्खास्त कर शक्त काई वाई करे, उत्तराखंड के पाले हुए सांप ही पहाड़ियों को काटने के लिए आ रहे है, भाजपा के बहुत से विधायक इसी तरह के बयान देने मे माहिर हैं। उत्तराखण्ड एक सैनिको की भूमि है जो भी पहाड़ के खिलाफ गलत शब्दो का इस्तेमाल करेगा उसको जनता माफ नहीं करेगी