उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली, के अध्यक्ष, बीएन शर्मा (पूर्व पी एफ कमिश्नर भारत सरकार), नहीं अपनी भेंटवार्ता में बताया कि उनकी संस्था पिछले 22 वर्षों से समाज सेवा में सतत कार्यरत है .
उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली, सितंबर 2000 के बाद लगातार धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में जुटी हुई है
करोना काल में मास्क, दवाई, सेनीटाइजर राशन,भोजन,ऑक्सीमीटर,सारे थर्मामीटर था,जूते, कंबल, जैकेट आदि आवश्यक वस्तुओं के वितरण सर्वविदित है
इस संस्था ने हाल ही में पौड़ी गढ़वाल में 17, अल्मोड़ा के 3 तथा हरिद्वार के 10 शिक्षण संस्थानों (डिग्री एवं इंटर कॉलेजों तथा कन्या विद्यालयों ) में ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन, सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, सेनेटरी नैपकिन डिस्पोजल मशीन ( या वार्निंग मशीन) के एक़ – एक़ सेट निशुल्क स्थापित किए. इसके अलावा प्रत्येक शिक्षण संस्थान में मुफ्त में 1000 सेनेटरी नैपकिन दिए. इन सेनेटरी नैपकिन को उपयोग में लाने के बाद उत्पन्न राख को एकत्रित करने के लिए एक पिट (Pit) निर्माण करने के लिये राशि भी वितरित की .इन सभी मशीनों , व्यवस्थाओं एवं सामग्री का प्रयोजन इंडियन रेलवे फाइनेंस कारपोरेशन दिल्ली द्वारा किया गया
उपरोक्त सामग्री को वाहनों के द्वारा एक जगह से दूसरी जगह लाने – ले जाने तथा सामग्री को चढ़ाने और उतारने मैं कुछ मशीनों को क्षति पहुंची. आई टीआई लिमिटेड, मनकापुर (भारत सरकार का उपक्रम) से खरीदी गई इन मशीनों को उनके इंजीनियरों द्वारा ठीक किया जा रहा है.
मशीनों को सुचारू करने के कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष शर्मा ने भी कई स्कूलों में इंजीनियर का साथ दिया, जिसमें राजकीय डिग्री कॉलेज पटोतिया डांडा ( नैनीडांडा) के प्रधानाचार्य डॉक्टर उनियाल के साथ ठीक की गई ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजिंग मशीन का परीक्षण भी किया