organic ad

IPL 2023 में देश में चमका उत्तराखंड क्रिकेट का उभरता सितारा आकाश मधवाल: एक क्लिक पर जाने आकाश मधवाल के बारे में

क्रिकेटर आकाश मधवाल ने 2018 तक टेनिस की बॉल से खेला, तीन सालों में अपने आप को आकाश ने किया बेहतर साबित

electronics

रुड़की क्षेत्र के युवाओं में क्रिकेट का जुनून लगातार बढ़ता जा रहा है, दरअसल भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत के बाद अब आईपीएल में रूड़की निवासी आकाश मधवाल धमाल मचा रहे हैं, ऋषभ पन्त और आकाश मधवाल रुड़की स्थित ढंढेरा के रहने वाले है।

बताते चलें, भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पन्त और आईपीएल में खेल रहे आकाश मधवाल और राजन के कोच अवतार सिंह हैं, जोकि रुड़की में एक क्रिकेट अकेडमी चलाते हैं, वही आईपीएल में मुंबई की टीम से खेल रहे आकाश मधवाल रुड़की के ढढेरा के रहने वाले हैं और रुड़की में रहकर ही क्रिकेट के गुर सीखे हैं, आकाश मधवाल 2018 तक टेनिस की बॉल से खेला करते थे, उन्होंने इन तीन सालों में आपने आप को आकाश ने काफी बेहतर साबित किया, इस लिए वह आज आईपीएल में मुंबई की टीम में खेल रहे हैं, बताते चलें, आकाश मधवाल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलना नही छोड़ा, इस लिए उनकी मेहनत रंग लाई है।

वहीं, आकाश मधवाल ने जिस अकेडमी में क्रिकेट के गुर सीखे हैं उनके कोच अवतार सिंह का कहना है कि ऋषभ पन्त भी इसी एकेडमी से खेले है और वह उस लेबल तक पहुँच गए है और अब आकाश की मेहनत रंग लाई है, चाहे वह टेनिस बॉल से खेलते थे लेकिन वह लेदर की बॉल से भी खेलते थे, उनके कोच ने बताया कि आकाश काफी मेहनती खिलाड़ी हैं और आगे इंडिया की टीम के लिए खेले सभी यही चाहते हैं, अवतार सिंह ने बताया कि लगातार उनकी एकेडमी से खिलाड़ी निकल रहे हैं और काफी मेहनत कर रहे हैं, उन्होंने बताया कि युवाओं का क्रिकेट को लेकर जुनून बढ़ रहा है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट ऋषभ पन्त और आईपीएल खेल रहे आकाश और राजन को देखकर युवाओं में काफी उत्साह है और वह भी क्रिकेट में अपना नाम कमाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:  समाज में बदलाव के लिए गंगधारा की तरह विचारों की अविरलता भी आवश्यक