organic ad

बेसहारा गोवंशो के संरक्षण के लिए उत्तराखंड गोसेवा आयोग ने जारी किए यह गाइडलाइन..

उत्तराखंड गोसेवा आयोग ने सड़कों और रात के अंधेरे में गोवंश को जंगल में छोड़ने वालों पर सख्त कर्रवाई के निर्देश दिए हैं।राज्य में गोवंश अपराध पर प्रभावी रोक लगाने के लिए गोवंश संरक्षण स्क्वायड की समीक्षा में जनपद और थाना स्तर पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सड़कों पर छोड़े जाने वाले गोवंश के पशु स्वामी के खिलाफ पुलिस, नगर निकाय संयुक्त रूप से पशुपालन विभाग के सहयोग से पहचान कर चालान के कार्रवाई करेंगे।

electronics

रात को अंधेरे में गोवंशो को जंगल में छोड़ने जाने वालों पर होगी कार्रवाई | Uttarakhand Cow Service Commission issued guidelines for the protection of destitute cows.

मंगलवार को आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अन्थवाल की अध्यक्षता में सामान्य कार्यकरिणी की बैठक हुई। सचिव पशुपालन डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम, निदेशक पशुपालन डॉ. बीसी कर्नाटक भी शामिल हुए। निराश्रित, बेसहारा गोवंशो को आश्रय उनके भरण पोषण, संरक्षण और बीमारियों से बचाव चिकित्सा व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने के संबंध में गाइडलाइन और समय सारणी दिखेगी तय की गई।

इसमें निराश्रित गोवंश को शरण दिलाने, क्रूरता निवारण के लिए नियमों का शक्ति से अनुपालन करने, रात को अंधेरे में गोवंशो को जंगल में छोड़ने जाने का आकलन करके कार्रवाई के लिए कहा गया। गौशाला में शरारत गोवंश की स्थितियां समस्याओं को सुनने के लिए आयोग ने हर महीने की 30 तारीख निर्धारित की है।गोशालाओ में विभिन्न मादो में व्यय वित्तीय वर्ष के अंतर्गत आय धनराशि की स्थिति स्पष्ट की गई।

शहरी विकास विभाग गोसदनों बजट की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा | Uttarakhand Cow Service Commission issued guidelines for the protection of destitute cows.

खाली पड़ी भूमि को वन विभाग के सहयोग से चारा एवं पतीदार वृक्ष का रोपण पशुपालन विभाग के सहयोग से नर्सरी की स्थापना के संबंध में चर्चा हुई। शहरी विकास विभाग शहरी क्षेत्र में और पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्र में नए गोशालाओ और गोसदनों बजट की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। आयोग के सदस्य भी अपने क्षेत्र के गोवंश से संबंधित समस्याएं जिलाधिकारी और आयोग के संज्ञान में जाएंगे।

ये भी पढ़ें:  देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

ये भी पढ़िए : कृषि मंत्री गणेश जोशी का 10 दिवसीय मैक्सिको और फ्रैंकफर्ट के सफलतम विदेश दौरे से लौटने पर देहरादून में हुआ भव्य स्वाग