उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष का बड़ा बयान मुस्लिम यूनिवर्सिटी बन कर रहेगी- देखें वीडियो

रुड़की। विधानसभा चुनाव 2022 में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने का बयान देकर चर्चाओं में आये आकिल अहमद ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में उनके बयान से चुनाव नही हारी बल्कि अपनी कमियों से हारी है। उन्होंने टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह अपने व्यक्तिगत खर्च से प्रदेश में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलेंगे जिसकी नींव 2024 के बाद रखेंगे। इसके साथ ही हरिद्वार से लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा भी किया।
 

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं औद्योगिक विभाग के संयोजक आकिल ने कहा कि उन्होंने सहसपुर विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी की थी ऐन वक्त पर टिकट काटा गया तो जनता के कहने पर निर्दलीय पर्चा भरा। नाम वापसी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत अन्य नेताओं ने गुजारिश की तो नाम वापसी के लिए दस शर्तें आदिल ने रखी थी जिसमें विधानसभा क्षेत्र से सम्बंधित दस मांगे रखी थी उसमें मेडिकल कॉलेज खोलने, सड़कें आदि में एक मांग विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने की थी।

 
भाजपा नेताओं ने इसे गलत तरीके से पेश किया कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री ने इसे मुद्दा बना लिया और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नाम के साथ इसे जोड़ दिया। आदिल ने कहा कि कांग्रेस संगठन के सामने जब उन्होंने यह मांग रखी थी तो उन्होंने भी इसे सीरियस नही लिया था और न ही कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह शामिल थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई गलत मांग नही की थी एक शिक्षा का स्थान खोला जाना कोई गलत नही है अगर मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोली जाती है तो उसमें गलत तो कुछ भी नही है

 



कहा कि अब यह मुद्दा जब गर्म हो गया है तो वह मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोले जाने की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ेंगे और 2024 के बाद स्वयं मुस्लिम यूनिवर्सिटी की नींव रखेंगे और व्यक्तिगत ख़र्चे से यूनिवर्सिटी खोलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने हार का ठीकरा उनके सर फोड़ा कहा कि यह नेता सिर्फ अपनी कमियां छिपा रहे हैं आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं ने चापलूसी करने वाले और अपने करीबियों को टिकट दिए इसके साथ ही टिकट बेचे भी गए। कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिमों को केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है पूरे प्रदेश में 35 सीटें मुस्लिम प्रभावित हैं लेकिन केवल मंगलौर और कलियर में मुस्लिम प्रत्याशी लड़ाए गए। आकिल ने कहा कि पांच राज्यों में क्या कांग्रेस उनके बयान की वजह से चुनाव हारी। कहा कि हरीश रावत ने कहा कि उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष किसने बनाया अगर उन्हें यह पूछना है तो प्रदेश प्रभारी से पूछें। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें हार का जिम्मेदार माना जा रहा है तो संगठन उन्हें निष्कासित कर दे। वहीं उन्होंने कहा कि वह हरिद्वार लोकसभा सीट से 2024 में चुनाव लड़ेंगे। कहा कि अब हरीश रावत या राहुल गांधी कोई भी मनाने आये नही मानूँगा। इस अवसर पर राजु तोमर, भूरा पहलवान, हाजी मोहम्मद अली, हारून, इमरान, इमरान खान, मोमिन, राशिद, इसरार, गफ्फार आदि लोग मौजूद रहे।

electronics
ये भी पढ़ें:  पहली बार निकायों का आरक्षण तय करने में रखा गया जनभावनाओं का ख्याल, आपत्ति का मिला पूरा मौका, सुनवाई के बाद ही फाइनल हुआ आरक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *