जखोली: विकासखण्ड जखोली में उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के सूत्रधार स्वर्गीय इन्द्रमणी बडोनी की 96वीं जयंती पर ब्लाक के जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्वांजलि दी। शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल,शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रधानाचार्य शिव सिंह रावत,पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अर्जुन गहरवार, प्रधान त्रिलोक रौतेला,क्षेपंस अजय पुण्डीर,त्रेपन रौथाण ने स्वर्गीय बडोनी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये जखोली ब्लाक व राज्य आन्दोलन में उनके योगदान को याद किया है। उन्होंने कहा कि पहाड़ो पर विकास क़ी एक लंबी रेखा खींचकर दिखानी होगी, जिससे हमारा पलायन तो रुकेगा। श्रद्धांजलि देने वालों में शान्ति लाल,महावीर पंवार,अंकूर रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


