*उर्वशी रौतेला ने दी एथलीट अंकिता को बधाई
समाजसेवी रघुबीर बिष्ट ने अंकिता को स्वर्ण पदक जीतने पर दी बधाई
रैबार पहाड़ का
कहा पौड़ी की बेटी अंकिता ध्यानी ने बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान।
नेशनल चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण ।
देहरादून : बॉलीवुड अभिनेत्री व पूर्व मिस यूनिवर्स इण्डिया उर्वशी रौतेला ने गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी को बधाई दी है। उर्वशी रौतेला ने कहा है कि अंकिता ने कई बार एथेलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड को गौरवान्वित किया है। पंचकूला में चल रही 63वीं नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया। उन्होंने 5000 मीटर दौड़ में यह कामयाबी हासिल की।
उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि अंकिता ने 16 मिनट 10.31 सेकेंड में दौड़ पूरी की। जबकि, हिमाचल की सीमा और महाराष्ट्र की संजीवनी क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहीं।
अंकिता के मामा चन्द्रमोहन जदली ने बताया कि मूल रूप से पौड़ी जिले के तहसील लैंसडौन के गांव मेरूड़ा की निवासी अंकिता ध्यानी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इसीलिए उसे गोल्डन गर्ल भी कहा जाता है। सुप्रसिद्ध समाजसेवी रघुबीर बिष्ट ने अंकिता को बधाई देते हुए कहा है कि भविष्य में भी अंकिता ध्यानी ओलंपिक खेलों में देश के लिए गोल्ड मैडल जीतेगी व उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करेगी। हाल ही में तेहरान में हुई एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक जीता था। उनके नाम 12 से अधिक स्वर्ण, करीब छह रजत और तीन कांस्य पदक दर्ज़ हैं। अंकिता की इस सफलता पर उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ ने हर्ष जताया है। मालूम हो कि पंचकूला में चल रही राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड के बीस एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।