organic ad

प्रसिद्ध समाजसेवी उद्योगपति बचन सिंह रावत का सहयोग नहीं मिलता तो नहीं कर पाते दिवंगत कलाकारों की मदद- प्रदीप भंडारी

उत्तराखण्ड के दिवंगत कलाकारों के परिजनों को उफतारा ने दी 11- 11 हजार रूपए की मदद, सरकार को दिखाया आइना । समाज सेवी रावत ने कलाकारों के लिए बढ़ाया हाथ, कलाकारों का होगा बीमा ।

इसे भी पढ़ें? ???????समाज सेवा- उत्तराखंड गौरव उद्योगपति समाज सेवा की पहचान बचन सिंह रावत ने कोरोना में दिवंगत कलाकारों को उफतारा के माध्यम से दी डेढ़ लाख की मदद।
देहरादून ।
उत्तराखण्ड फिल्म टेलीविजन एण्ड रेडियो एसोसिएशन (उफतारा) द्वारा पिछले एक साल के दौरान कोविड अथवा किसी दुर्घटना में दिवंगत हुए कलाकारों के परिजनों को आंशिक सहायता स्वरूप 11- 11 हजार रूपए के चेक प्रदान किए गए तथा दिवंगत कलाकारों के योगदान को याद किया गया । उफतारा ने सरकार को आइना दिखाने का काम भी किया, क्यांेकि सरकार ने इन दिवंगत कलाकारों के परिजनों की कोई सुध तक नहीं ली । इस बीच समाज सेवी बचन सिंह रावत ने फोन कर घोषणा की कि वे उफतारा से जुड़े समस्त कलाकारों का बीमा करेंगे, उनकी बीमा किस्त वे अपनी कम्पनी से भरेगे ।
प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में उफतारा के संरक्षक प्रदीप भण्डारी ने बताया कि उत्तराखण्ड की फिल्म एवं संगीत जगत ने पिछले 2 वर्षों में अनेक सितारे खोये हैं ।

इस खबर को भी पढ़ें ????अब घर बैठे एसे होगी रजिस्ट्री, धोखाधड़ी पर लगेगी लगाम, देश का पहला राज्य बनने जा रहा ये राज्य

कुछ कलाकारों का कोरोना से तो कुछ का बिमारी या दुर्घटनाग्रस्त होकर निधन हो गया । ऐसे में अनेक गरीब कलाकार परिवार ऐसे थे जिनकी आजीविका सिर्फ कलाकारी से ही चलती थी । उनके जाने के बाद उनके परिजनों के सम्मुख रोजी रोटी का संकट बना हुआ है । सरकार ऐसे कलाकारों का योगदान भूल गई है । उफतारा ने अनेको पत्र सरकार को लिखे, मंत्री मुख्यमंत्री से मिले मगर ने दिवंगत कलाकारों की कोई मदद नहीं की जिस कारण उफतारा को स्वंय सेवी संस्थाओं एवं समाजसेवी लोगों से सम्पर्क किया गया । इस बीच कर्नाटक व्यवसायी बचन सिंह रावत ने उफतारा से सम्पर्क कर डेढ़ लाख रूपया उफतारा को दिया गया, जिस कारण उफतारा आज यह नेक कार्य कर पा रहा है । इस कार्य में श्री रावत तक सेतु बनने का कार्य किया लोकगायिका वीना बोरा ने । उनके इस प्रयास की कलाकारों ने सराहना की ।

इस खबर को भी पढ़ें ??????13 उत्कृष्ट किसानों को सरकार सहकारिता रत्न पुरस्कार देगी : मंत्री डॉ धन सिंह रावत
उत्तराॅचल प्रेस क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती वोरा ने बताया कि बचन सिंह रावत ने कोरोना काल में भी अपनी जान की परवाह किए बगैर, बढ़चढ़ कर भाग लेते अनेक जरूरत मंद कलाकारों व आम लोगों की मदद की । अनेक लोगों को रोजगार से जोड़ा । उफतारा ने श्री रावत का आभार व्यक्त किया ।
उफतारा के संस्थापक अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी ने प्रेस वार्ता में एक ताजी जानकारी दी कि आन्ध्रप्रदेश से समाज सेवी बचन सिंह रावत द्वारा फोन कर घोषणा की कि वे उफतारा से जुड़े समस्त कलाकारों का बीमा करेंगे, उनकी बीमा किस्त वे अपनी कम्पनी से भरेगे । जिस पर समस्त कलाकारों ने ताली बजाकर श्री रावत का धन्यवाद किया ।
प्रेस के माध्यम से यह चेक वितरण का कार्यक्रम इसलिए बनाया गया कि ताकि सरकार के कानों तक यह बात जा सके कि प्रदेश की भाषा बाली और लांक संस्कृति को जिंदा रखने के लिए अपना जीवन खपाने वाले दिवंगत कलाकारों के परिजनों के क्या हाल हैं ।
उफतारा द्वारा बनाए गए मानक के आधार पर आज जिन दिवंगत कलाकारों के परिजनों को यहाॅ चेक वितरित गए हैं उनमें जयपाल नेगी (दिल्ली), मनोज सेंगर (मसूरी), पूरण थापा (देहरादून) भीम सिंह बिष्ट (दिल्ली) शामिल हैं। जबकि 8 ऐसे और नाम हैं जिन पर अभी विचार किया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि स्वः जयपाल नेगी की पत्नी कोमल राणा नेगी तथा स्वः पूरण थापा की पत्नी नीलम तोमर थापा भी उत्तराखण्ड की प्रतिष्ठित अभिनेत्री हैं और निरन्तर कला संस्कृति के विकास और संरक्षण के लिए काम कर रही हैं ।
आज प्रेस वार्ता में प्रदीप भण्डारी, वीना बोरा, बृजेश भट्ट, अमरदेव गोदियाल, प्रमोद बेलवाल, चन्द्रवीर गायत्री, जितेन्द्र पंवार, केशर सिंह रावत, प्रेम सिंह, नीलम तोमर थापा, सीमा आदि लोग मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *