जौनपुर:5 जुलाई 2022 को जौनपुर रेंज में वन महोत्सव वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत बुरांसखंडा बीट के अलमस-2 आरक्षित वन क्षेत्र में वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज अनूप कुमार राणा की अगुवाई में संबंधित क्षेत्रीय स्टाफ एवं ग्रामवासियों द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें विभिन्न प्रजाति के 35 पौधों का रोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी महोदय जौनपुर रेंज द्वारा अवगत कराया गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वन महोत्सव कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। हम अपने जीवनकाल में जो भी पौध रोपित कर रहे हैं उनकी सुरक्षा में हमें अपना महत्वपूर्ण योगदान भी देना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी भी इसका लाभ ले सकें। इस मौके पर विभाग की ओर से अमित कैन्तुरा, जयवीर रांगड, कुलबीर बेलवाल तथा क्षेत्रीय प्रतिनिधियों में मालचंद पुंडीर वन पंचायत सरपंच अलमस, शूरवीर नेगी व आदि लोग उपस्थित रहे।