कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
पौड़ी जिले से अब तक 11 लोगों के यूक्रेन मेें फंसे होने की पुष्टी जिला प्रशासन ने की है जिनसे सम्पर्क स्थापित करने के प्रयासों मंे जिला प्रशासन जुटा हुआ है वहीं यक्रेन में फंसे जिले के 11 लोगों के परिवार जनों से जिलाधिकारी ने सम्पर्क स्थापित कर वार्ता की है परिवार जनों ने जिला प्रशासन से भी मद्द की गुहार लगायी है बताया जा रहा है कि जिले के श्रीनगर, लैंसडाउन और कोटद्वार क्षेत्र से यक्रेन गये 11 लोग य्रकेन में फंसे हुए है जहां जंग जारी है ऐसे में सीएम पुष्कर धामी ने भी डीएम को निर्देश दिये हैं कि ऐसे सभी लोगों की पूर्ण जानकारी तत्काल सरकार तक पहुंचाये जो लोग यूक्रेन में फंस गये हैं जिस पर विदेश मंत्रालय के सम्पर्क स्थापित कर पूरी सूचि विदेश मंत्रालय को दी जा सके वहीं पौड़ी जिले से अब तक 11 लोगो के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी डीएम ने मीडियों को दी है।