organic ad

विजय पंवार बने जिला अध्यक्ष, संदीप आर्य बने जिला उपाध्यक्ष उत्तराखंड क्रांति दल के जिला सम्मेलन में ऐलान


टिहरी. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटा उत्तराखंड क्रांति दल  (UKD) सांगठनिक स्तर को भी मजबूत करने पर जोर दे रहा है. उत्तराखंडियों के हक हकूकों और उत्तराखंड में भू कानून को लेकर जनता की प्रखर आवाज बना उत्तराखंड क्रांति दल इस बार फिर राज्य में राजनीतिक अंगड़ाई ले रहा है.
इन दिनों एक तरफ उक्रांद द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनहित के मुद्दों पर प्रखरता से आवाज बुलंद की जा रही है, वहीं प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक पार्टी का ढ़ांचा मजबूत किया जा रहा है. आज इसी कड़ी में जिला टिहरी गढ़वाल में उक्रांद के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार जी की अध्यक्षता में उत्तराखंड क्रांति दल का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया गया.
उत्तराखंड क्रांति दल ने टिहरी जिला अध्यक्ष के पद पर श्री विजय सिंह पंवार (Vijay Panwar) और जिला उपाध्यक्ष पद पर युवा नेता संदीप आर्य (Sandeep Arya)  की नियुक्ति की है. उक्रांद के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष संदीप आर्य उत्तराखंड क्रांति दल के संस्थापक और उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की जन्मस्थली वाली विधानसभा क्षेत्र घनसाली से हैं और पिछले सालों से लगातार गढ़वाल मंडल आईटी अध्यक्ष के रूप में उक्रांद को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं. 
संदीप आर्य की नियुक्ति पर टिहरी जनपद और घनसाली विधानसभा के युवाओं, प्रवासी उत्तराखंडियों ने खुशी जताई है. बता दें कि घनसाली विधानसभा में जहां राष्ट्रीय दलों से चुनाव के वक्त करीब 10 प्रत्याशी चुनाव लड़ने के लिए अपनी अपनी दावेदारी जता रहे हैं, वहीं जनता के मुद्दों पर एक भी दावेदारों इन साढ़े चार सालों में कहीं क्षेत्रहित के लिए आवाज नहीं उठा पाया है.
घनसाली विधानसभा में संदीप आर्य लगातार उक्रांद के बैनर तले सड़कों की खराब हालात, पेयजल की समस्या, संचार सुविधाओं की बदहाल स्थिति पर जनता की आवाज उठाते रहे हैं, यही कारण है कि संदीप आर्य को उक्रांद ने चुनाव से पहले जिले में पार्टी उपाध्यक्ष के दायित्व से नवाजा है. संदीप आर्य ने जिला उपाध्यक्ष के रूप में दी गई जिम्मेदारी पर उक्रांद पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है.

electronics
ये भी पढ़ें:  बिना बारिश का भंयकर भूस्खलन का वीडियो उत्तराखंड से आया सामने: देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *