organic ad

UKD ने की UKSSSC की C B I जांच की मांग

आज उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा uksssc द्वारा आयोजित किये गए विवादित परीक्षाओं की सी बी आई जांच की माँग को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमे युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी तक कि जांच से यह साबित हो चुका है कि इस घोटाले के तार बहुत ऊपर तक है, जिसमे कांग्रेस तथा बीजेपी ने सत्ता मे आने पर उत्तराखण्ड के युवाओं के रोजगार पर डाका डाला गया है, भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य हकम सिंह रावत के पकड़े जाने तथा बीजेपी सरकार मे महत्वपूर्ण मंत्रालयों मे आसीन मंत्रियों के साथ उसकी फोटो यह जाहिर करती है कि जिलाधिकारी के किचन मे भोजन बनाने वाला एक साधारण इंसान करोड़ो अरबो का मालिक बन गया, इसके साथ ही रामनगर से चंदन मनराल जो कि करोड़ो का मालिक है, वह एन जी ओ की आड़ मे इस प्रकार के घोटाले मे पूर्ण रूप से संलिप्त है, उत्तराखण्ड क्रांति दल बिष्ट ने कहा कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान दरोगा भर्ती परीक्षा के साथ ही विधानसभा मे भी फर्जी भर्ती के माध्यम से कई नियुक्तियों मे अपने सगे संबंधियों को लगाया गया,इसके बाद बीजेपी सरकार के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल के समय मे भी परीक्षाए घोटाले की भेट चढ़ी थी, जो कि साबित हो चुका है,इस प्रकार से कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे नैतिक रूप से स्तीफा दे, इसके साथ ही 2015 में हुए दरोगा भर् भर्ती घोटाले मे तत्कालीन मुख्यमन्त्री हरीश रावत जी थे उसके साक्ष्य भी सामने आ चुके है और यह भी साबित होता है कि दोनों दलों ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तराखण्ड के युवाओं के रोजगार पर किस प्रकार से डाका डाला है । उक्रांद युवा प्रकोष्ठ इस की जाँच सी बी आई से कराने को लेकर 29 अगस्त से इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के सम्मुख अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगा ।

electronics

बैठक मे दल के निवर्तमान केंद्रीय महामन्त्री सुनील ध्यानी ने कहा कि पहाड़ के युवा विषम परिस्थितियों मे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते है, लेकिन सत्ता मे बैठे घोटालेबाज जन प्रतिनिधियों के सहयोग से छोटी मछलियाँ पकड़ी जाती है, लेकिन बड़े मगरमच्छ अभी भी बाहर है, इसके लिए आवश्यक है कि इसकी सी बी आई जांच बैठाई जाए, युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय सचिव रविंद्र ममगाई ने कहा कि परीक्षाओं को रद्द करने से सरकार उन मेहनती छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है, जो अपनी मेहनत के सहारे पेपर उतीर्ण किये हैं, साथ ही इसके माध्यम से सरकार इस परीक्षा में संलिप्त सभी ऊंचा रसुख रखने वाले आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, विधानसभा मे फर्जी तरीके से आयोजित की जाने वाली परीक्षा की भी सी बी आई जांच होनी चाहिये, जो कि विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित की गयी थी। बिष्ट ने कहा कि आज उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय दलों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बर्वाद कर दिया है, उन्होंने कहा कि युवा प्रकोष्ठ द्वारा भ्रस्टाचार मे संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों तथा मंत्रियों को बेनकाब करने के लिए दल के समस्त कार्यकर्ता युवाओं के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा.।

ये भी पढ़ें:  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का देवपुरा हरिद्वार में सोमवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *